1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Soil Health Card Scheme: मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना से लाभ और फायदा उठाने का तरीका

हमारे देश के किसान गरीबी से ऊपर उठकर समाज के मुख्यधारा से जुड़ सके और उनका विकास हो सके इसीलिए सरकार ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना (Soil Health Card) की शुरुआत की है.

विवेक कुमार राय
Soil Health Card
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना

आज हम सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम के बारे में बताएंगे इस योजना को हम मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना भी कहते हैंहम आपको बता दें सोयल हेल्थ कार्ड स्कीम को किसानों के लिए बनाया गया हैहमारे देश के किसान गरीबी से ऊपर उठकर समाज के मुख्यधारा से जुड़ सके और उनका विकास हो सके इसीलिए सरकार ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरुआत की है.

सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम /मृदा स्वास्थ्य  कार्ड का उद्देश्य (Soil Health Card Scheme/Soil Health Card Purpose)

इस मृदा स्वास्थ्य कार्ड में उनके खेत की मिटटी की पूरी जानकारी लिखी होती हैउसमें कितनी-कितनी मात्रा किन-किन तत्वों की है और कौन सा फ़सल करने के लिए कितना-कितना कौन-कौन सा खाद किसानों को अपने खेतों में उपयोग करना होगा. कार्ड में खेतों के लिए जरूरी पोषण/ उर्वरकों के बारे में बताया गया होता है. जिससे कि किसान उपयुक्त उर्वरकों का उपयोग करते हुए उत्पादकता में सुधार कर सकें. किसानों को ज्यादा से ज्यादा खेती में पैदावार हो सके.

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के लाभ (Benefits of Soil Health Card Scheme)

सॉइल हेल्थ कार्ड योजना के अंतर्गत आपको पता चल जाएगा आपको कौन सी जमीन पर किसानों की पैदावार करनी है. मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत आपको पता चलेगा की आपकी जमीन में कौन सी खाद उत्तम है जोकि दी जानी चाहिए. इस योजना से जुड़े हुए सभी किसानों को उनका मृदा स्वास्थ्य कार्डमिटटी के परिक्षण के बाद इसमें उनके खेत की मिटटी के विषय में सभी जानकारियाँ दी जाती है. इससे किसानों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और देश उन्नति की और बढेगा.

मृदा स्वास्थ्य कार्ड स्कीम कैसे काम करता है? (How does the Soil Health Card Scheme work?)

सबसे पहले अधिकारी आपके खेत की कुछ मिटटी का एक सैंपल भरते हैं. उसके बाद उस मिटटी को परिक्षण के लिए लेबोरेटरी में भेजा जाता है. वहां विशेषज्ञ मिटटी की जाँच करते हैं और मिटटी के बारे में सभी जानकारियाँ प्राप्त करते हैं. उसके बाद वे रिपोर्ट तैयार करते हैं कि कौन से मिटटी में क्या ज्यादा और क्या कम है. उसके बाद इस रिपोर्ट को एक-एक करके किसान के नाम के साथ ऑनलाइन अपलोड किया जाता है. जिससे की किसान अपने मिटटी का रिपोर्ट जल्द से जल्द देख सके और उनके मोबाइल पर भी इसकी जानकारी दी जाती है. किसानों को मृदा स्वासस्य्सस  कार्ड (Soil Health Card) Print करके घरों तक पहुँचाया जाता है.

मृदा स्वास्थ्य कार्ड/सॉइल हेल्थ कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड (Soil Health Card Online Download)

सॉइल हेल्थ कार्ड देखने के लिए https://soilhealth.dac.gov.in/ वेबसाइट पर क्लिक करना होगावेबसाइट पर क्लिक करने के बाद पेज खुल जाएगायदि आप new user/नई यूजर है तो आपको यहां पर यूजर रजिस्ट्रेशन करवानी होगीअब आप login पेज पर क्लिक करेंलॉगिन पेज पर अपनी state सर्च करेंयदि आप डिस्ट्रिक्ट वाइज सर्च करना चाहते हैं तो और अपनी state /स्टेट को सर्च करेंअपना सोयल हेल्थ कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना ample No,Farmer/ S.NO, Language,unit डालें और view करें. Office Wise check करने के लिए यहां पर क्लिक करेंअब आप अपना state,district,office name,cycle भरेअब आप view करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

English Summary: benefit from Soil Health Card Scheme importance of soil health card in agriculture and guidelines Published on: 11 November 2019, 06:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News