April Farming Tips: मार्च का माह लगभग समाप्त हो गया है और अप्रैल के महीने की शुरूआत होने वाली है. देश में इन दिनों रबी सीजन में लगाई जाने वाली फसलों की कटाई की जा रही है. अब खरीफ सीजन शुरू होने वाला है और फसल बौने का टाइम है, जिन्हें अप्रैल के बाद जून-जुलाई में बोया जाता है. वहीं इस बीच किसानों के पास कुछ अन्य फसलों से अच्छा मुनाफा कमाने का भी बेहतरीन मौका है. कुछ फसलें ऐसी है, जिन्हें किसान अप्रैल माह में बो कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.
आज हम आपको कृषि जागरण की इस पोस्ट में 4 ऐसी फसलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अप्रैल में बोया जा सकता है और कम समय में अधिक उपज के साथ बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता है.
अप्रैल में इन 4 फसलों से कमाए अच्छा मुनाफा
मूंग की खेती (Moong cultivation)
अप्रैल माह में किसान मूंग की खेती करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, इसकी फसल को तैयार होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है. मूंग की खेती करके किसान सिर्फ 60 से 70 दिनों में फसल का उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बेहतर उपज के लिए ऐसे करें अरबी की खेती, कम समय में होगा अधिक मुनाफा
मूंगफली की खेती (Peanut Cultivation)
अप्रैल में किसान मूंगफली की खेती से भी बेहतर उत्पादन प्राप्त करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. अप्रैल के आखिरी हफ्ते में मूंगफली की बुवाई की जाती है. इसकी खेती के लिए 30 डिग्री सेल्सियस तापमान सबसे बेहतर माना जाता है. बाजारों में मूंगफली की अच्छी कीमत मिल जाती है और इससे कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं.
मक्का की खेती (Corn Cultivation)
अप्रैल मे अच्छी पैदावार देने वाली फसलों में मक्का भी शामिल है. किसान अप्रैल में मक्का की खेती करके बहुत अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. उत्तर भारत में मक्के की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. मक्के को सबसे अधिक पंजाब में उगाया जाता है.
बेबी कॉर्न की खेती (baby Corn Cultivation)
किसान अप्रैल माह में बेबी कॉर्न की खेती करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. भारत में बेबी कॉर्न अधिकतर लोगों की पंसद बनता जा रहा है. इसका उपयोग सब्जी, सलाद, सूप, अचार, कैंडी, कोफ्ता, टिक्की, पकौड़ा, बर्फी, लड्डू, हलवा और खीर आदि के रूप में भी किया जा रहा है. किसानों के लिए अप्रैल में बेबी कॉर्न की खेती करना काफी अच्छा विकल्प हो सकता है.
Share your comments