सैनिक स्कूल (Sainik School) पूरे भारत में रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है. यानी इसकी देख-रेख भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा की जाती है. यही वो बड़ी वजह है कि अधिकतर माँ-बाप अपने बच्चों का दाखिला सैनिक स्कूल में करवाना चाहते हैं.
यहाँ पर भारतीय सेनाओं, सैनिक या अफसर की तैयारी करवाई जाती है. जो आगे चल कर देश की सेवा में अपना योगदान देते हैं. ऐसे में सैनिक स्कूल रिक्ति (Sainik School Vacancy) जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. हालाँकि यह खबर बच्चों के लिए नहीं बल्कि मेस मैनेजर पद के लिए है.
सैनिक स्कूल ने अपने खाली पद के लिए आवेदन माँगा गया है, जिसमें यह भी बताया गया है कि 'मेस मैनेजर' का वेतनमान 29,200 रुपये तक दिया जाएगा.
अनुभव
-
अनुभव के तौर पर उम्मीदवार के पास किसी भी प्रतिष्ठित संगठन में खानपान का अच्छा अनुभव होना चाहिए.
-
अनुभव के आधार पर 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक के स्तर पर 5 वेतनमान वाले 'मेस मैनेजर' के पद का कार्यभार सौंपा जाएगा.
जगह
पुरुलिया, पश्चिम बंगाल के सैनिक स्कूल से यह आवेदन मंगा गया है. देश के किसी भी कोने से लोग इस खाली पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनकी आयु 1 अप्रैल, 2022 को 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
-
इस पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से कैटरिंग में डिप्लोमा या डिग्री रखने वाला उम्मीदवार इस पद के लिए सबसे सही है.
-
इस पद के लिए मैट्रिक या समकक्ष की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाले व्यक्ति, सिविल, रक्षा सेवाओं या किसी अन्य समान संगठन में स्वतंत्र रूप से खानपान संगठन चलाने का कम से कम पांच साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार को इस पद के लिए प्रावधान दिया जाएगा.
सैनिक स्कूल में काम कर रहे कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाएँ
सैनिक स्कूल सोसायटी के नियमों के मुताबिक, यहाँ पर काम कर रहे कर्मचारी को किराया-मुक्त आवास, परिवहन और चिकित्सा भत्ता, मेस मैनेजर के दो बच्चों को शिक्षा में छुट और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली और ग्रेच्युटी आदि की सुविधा.
ये भी पढ़ें: HP PWD Recruitment 2022 : 8 वीं पास लोगों के लिए लोक निर्माण विभाग में निकली नौकरी, जानें आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
जो भी इच्छुक व्यक्ति इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनको आवेदन की हार्ड कॉपी स्कूल की वेबसाइट https://sainikschoolpurulia.com/ पर दिए गए फॉर्मेट के अनुसार सैनिक स्कूल पुरुलिया के प्रधानाचार्य को भेजना है.
आवश्यक दस्तावेज
-
प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतियां
-
दो हालिया पासपोर्ट आकार के फोटो
-
बैंक डीडी
-
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 400 रुपये और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये की गैर-वापसी योग्य है.
चयनित उम्मीदवारों को टेस्ट या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.