DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने ग्रुप बी और सी के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु कर दिया है. इसके लिए योग्य उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि डीएसएसएसबी ग्रुप बी और सी भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार 07 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से ट्रेनिंग और टेक्निकल एजुकेशन विभाग, दिल्ली के एनसीटी में कुल 258 खाली पदों की भर्ती करेगा. दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है.
खाली पदों का संख्या
अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने इंस्ट्रक्टर मिलराइट के लिए 7 पद, टेक्निकल असिस्टेंट (जूनियर) के लिए 2 पद, मेंटेनेंस मैकेनिक के 1 पद, क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के 159 पद, रोजगार कौशल प्रशिक्षक के 18 पद, वर्कशॉप कैलकुलेशन और साइंस इंस्ट्रक्टर के लिए 26 पद और वर्कशॉप अटेंडेंट के लिए 45 पद की रिक्तियां निकाली हैं.
सैलरी
इंस्ट्रक्टर मिलराइट पद के लिए पे लेवल 35400- 112400 रुपये, टेक्निकल असिस्टेंट (जूनियर) के लिए 35400- 112400 रुपये, मेंटेनेंस मैकेनिक के लिए पे लेवल-6 के तहत 35400- 112400 रुपये, क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर पद के लिए पे लेवल 6 के तहत 35400- 112400 रुपये, रोजगार कौशल प्रशिक्षक पे लेवल-6 के तहत 35400- 112400 रुपये और वर्कशॉप अटेंडेंट पद के लिए पे लेवल 2 के तहत 19900-63200 रुपये निर्धारित की गई है.
आयु सीमा
इसके लिए उम्मीदवारों की उम्र 07 अप्रैल 2023 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. कक्षा 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों से लेकर इंजीनियरिंग डिग्री-डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
इसके लिए अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं महिलाओं/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम को आवेदन शुल्क का भुगतान करने में छूट दी गई है.
आवेदन करने का तरीका
आप आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होम पेज पर, प्रोफाइल बनाने के लिए नए रजिस्ट्रेशन लिंक और फॉर्म पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड करेगा शिक्षकों की भर्ती, 11500 से अधिक पदों के लिए करें आवेदन
अब पोर्टल पर लॉग इन करें और वांछित पद के लिए आवेदन करके एप्लीकेशन फॉर्म भर दें और दस्तावेज भी अपलोड कर दें. अब शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें