1. Home
  2. ख़बरें

DSSSB TGT Vacancy 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड करेगा शिक्षकों की भर्ती, 11500 से अधिक पदों के लिए करें आवेदन

DSSSB Vacancy 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, 11500 से अधिक पदों पर भर्ती करने जा रहे हैं. हालांकि इसके लिए अभी भर्ती प्रक्रिया जारी नहीं की गई है लेकिन इसकी घोषणा जल्द की जा सकती है.

अनामिका प्रीतम
DSSSB में 11500 से अधिक पदों पर भर्ती
DSSSB में 11500 से अधिक पदों पर भर्ती

Delhi Govt. Teaching Job Vacancy 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) जल्द ही टीजीटी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करने वाला है. इसके तहत बंपर पदों पर भर्ती की जायेगी. डीएसएसएसबी इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (Trained Graduate Teacher) के लिए 11500 से अधिक खाली पदों को भरेगा.

इडीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2023 के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड इसी महीने किसी भी वक्त नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. जैसे ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा हम आपको इसके बारे में तुरंत अपडेट कर देंगे. आप डीएसएसएसबी के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी चेक कर सकते हैं. लेकिन उससे पहले आपको इस नौकरी के बारे में अभी से अधिक जानकारी ले लेनी चाहिए.

DSSSB TGT Vacancy 2023 के लिए आयु सीमा

न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष

अधिकतम आयु सीमा- 30 वर्ष

नोट- सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

DSSSB TGT Vacancy 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास B.Ed और CTET उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ेंः DSSSB TGT Recruitment 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 11500 से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

DSSSB TGT Vacancy 2023 के लिए आवेदन शुल्क और प्रक्रिया

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड टीजीटी भर्ती 2023 में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए सामान्य वर्गअन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा. वहीं अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिपीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क शुन्य है. आपको आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा.

 

English Summary: DSSSB TGT Vacancy 2023: Delhi Subordinate Services Selection Board will recruit more than 11500 posts Published on: 09 February 2023, 12:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News