अगर आप भी सरकारी नौकरी के तालाश में है तो संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आपके लिए सरकारी नौकरी (Government Job) करने का शानदार अवसर लेकर आया है. UPSC ने असिस्टेंट डायरेक्टर, जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर लेक्चरर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 50 खाली पदों को भरा जायेगा.
आपको ये भी बता दें कि खाली पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत वेतन और लागू भत्तों का लाभ मिलेगा. ऐसे में अगर आप इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं और ये नौकरी कर अपने देश की सेवा में लगना चाहते हैं तो नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले नीचे दिए गए जरूरी जानकारी को जरूर पढ़ लें. नीचे आपको इस नौकरी के लिए कहां से अप्लाई करना है. इसका भी लिंक मिल जायेगा
इन पदों पर निकली वैकेंसी
हिंदी में मास्टर: 1 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (बैंकिंग) - 9 पद
सहायक निदेशक (लागत) - 22 पद
साइंटिस्ट 'बी' (रसायन विज्ञान) - 3 पद
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (बैलिस्टिक्स): 1 पद
जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी (विस्फोटक): 1 पद
वरिष्ठ व्याख्याता (प्रसूति एवं स्त्री रोग): 1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (लॉ) - 8 पद
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (टॉक्सिकोलॉजी) - 2 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार जनरल (एमएपी): 1 पद
ड्रग इंस्पेक्टर: 1 पद
आवेदन की आखिरी तारिख
यूपीएससी की ओर से जारी की गई इस सरकारी नौकरी के लिए आप 2 जून, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे मे अगर आप इस नौकरी को करना चाहते है तो आखिरी तारिख से पहले आवेदन कर पूरी कर लें.
ये भी पढ़ें:UPSC Recruitment 2022: अधिकारी बन देश की सेवा करने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य उम्मीदवार 2 जून तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर इस नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
उम्मीदवार को देने होंगे इतने पैसे
इस नौकरी के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए निशुल्क आवेदन है. वही इन्हें छोड़कर अन्य सभी आवेदकों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.