अगर आप बेरोजगारी से त्रस्त हैं और पढ़ाई भी 10वीं या 12वीं कक्षा से ज्यादा नहीं की है तो सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है. इस वक्त उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक कैंडिडेट अपनी योग्यताओं के हिसाब से संबंधित विभाग में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. विभाग ने इसको लेकर अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है. तो आइये जानें इस नौकरी के लिए कैसे करना होगा आवेदन और क्या है उम्र की सीमा.
ये है फॉर्म भरने की आखिरी डेट
उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत अधिकारी के 1468 पदों पर भर्ती निकाली है. इस जॉब के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी. वहीं, फॉर्म भरने की आखिरी डेट 12 जून है. चाहे पुरुष हो या महिला विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट Up Gram Panchayat Adhikari Online Form पर जाकर समय से पहले आवेदन दे सकते हैं. इस नौकरी के लिए कैंडिडेट को लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट व दस्तावेज वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर सिलेबस व भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी भी उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें- सचिवालय में 81000 रुपये की सैलरी पर नौकरी करने का मौका, ग्रेजुएशन वाले करें अप्लाई
ये है उम्र की सीमा
इस नौकरी के लिए उम्र की सीमा 18-40 वर्ष रखी गई है. अगर सैलरी की बात करें तो नौकरी पाने वाले लोगों को 21,700 से 69,100 रुपये तक प्रति माह वेतन मिलेगा. वहीं, सभी वर्गों के आवेदन की फीस केवल 25 रुपये रखी गई है. लेकिन वर्ग के हिसाब से पद जरुर आरक्षित हैं.
जैसे कि 356 पद अनुसूचित जाति, सात अनुसूचित जनजाति, 138 अन्य पिछले वर्गों और 117 आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्गों के कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित हैं. वहीं, 849 पद अनारक्षित हैं. इससे अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से हासिल की जा सकती है.