सरकारी नौकरी कौन नहीं करना चाहता है. लेकिन आज के दौर में सरकारी नौकरी लेना सिर्फ सपनों जैसी बात हो गयी है. जिसके चलते युवाओं में तनाव देखने को मिल रहा है. लेकिन आपके बेरोजगारी के इस तनाव को दूर करने के लिए यूपी सरकार माइंस इंस्पेक्टर के 55 पदों पर भर्ती कर रही है. तो फिर देर किस बात की हमारे इस लेख को पढ़िए और कर दीजिये आवेदन. आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी कुछ इस प्रकार है.
पद का नाम और संख्या
uppsc के द्वारा Mines इंस्पेक्टर के 55 पढों पर भर्ती की जा रही है.
शैक्षणिक योग्यता( education qualification)
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए AICTE के द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज माइनिंग इंजीनियर में तीन साल का diploma होना जरुरी है और साथ NCC का सर्टिफिकेट होने पहले लिया जायेगा.
सैलरी
सातवें वेतन आयोग के अनुसार 44,900 से 1,42,400 के बीच में मिलेगी.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए किसी भी व्यक्ति को 21 से 40 वर्ष के बीच का होना जरुरी है. लेकिन दिव्यांग लोगों को छूट देते हुए आयु सीमा बढाकर 55 वर्ष कर दी गयी है.
ये भी पढ़ें : Govt Jobs: दिल्ली में सरकारी नौकरी के लिए निकली बंपर Vacancy, dda.gov.in पर जाकर करें आवेदन.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के चयन प्रक्रिया की अगर बात की जाये तो तीन चरण में पूरी होगी जिसमें
-
प्राथमिक परीक्षा (Preliminary Examination)
-
मुख्य परीक्षा (Main Examination)
-
Interview
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की अगर बात की जाये तो अलग-अलग केटेगरी के लिए अलग- अलग रहेगी जो इस प्रकार है
-
UR, OBC& EWS के लिए 125 रूपये लगेगा.
-
SC/ST के लिए 25 रूपये लगेगा.
-
PWD के लिए भी 25 रूपये लगेगा.
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए uppsc की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर कर सकते हैं.