1. Jobs

SAIL RECRUITMENT 2022: भारत सरकार की इस नवरत्न कंपनी में हो रही है भर्ती जल्द करें आवेदन

सरकारी क्षेत्र की कंपनी sail यानी कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अटेंडेंट -कम-टेक्निशियन ट्रेनी के 146 पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां बोकारो स्टील प्लांट के लिए होनी हैं.

Quick Job Detail
Organization/Company स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड Steel Authority of India Limited
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 25 August 2022
Job Valid through: 15 August 2022 *
Steel Authority of india annouced the vacancy for 10th pass
Steel Authority of india annouced the vacancy for 10th pass

सरकारी नौकरी करने की इच्छा तो हर कोई करता है, लेकिन सरकारी नौकरी इतनी आसानी से मिलती कहां है वो भी इस बेरोजगारी के दौर में, लेकिन भारत सरकार की एक बड़ी कंपनी या यूँ कहें कि नवरत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(SAIL) आपको यह मौका देने जा रही है. क्योंकि sail ने अटेंडेंट -कम-टेक्निशियन ट्रेनी के 146 पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं. इसलिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार sail की आधिकारिक वेबसाइट  पर आवेदन कर सकते हैं.

पद संख्या

  • कुल पदों की संख्या- 146

  • सामान्य वर्ग(general) के लिए- 56

  • ओबीसी(OBC)के लिए- 18

  • एससी(Schedule Caste) के लिए- 16

  • ईडब्ल्यूएस(EWS) का लिए- 13

  • एसटी(Schedule tribe)-45

आवश्यक योग्यता

अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन के पदों पर भर्ती करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक(10वीं ) का पास सर्टीफिकेट होना जरुरी है और साथ में  ने संबंधित ट्रेड में कम से कम एक साल की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की होनी चाहिए.

आयु सीमा

sail की  इस भर्ती में आवेदन करने के  लिए अभ्यर्थियों की आयु 15 सितंबर 2022 को 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि  आरक्षण के नियमों के अनुसार रिजर्व कैटगरी जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, आदि के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में निकली 160 पदों पर भर्ती, 40 साल के उम्र के व्यक्ति करें आवेदन

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले sail की आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर जाएं.

  • उसके बाद दी गयी लिंक पर क्लिक करें.

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गयी सभी जानकारी ध्यान से भरें.

आवेदन शुल्क   

सामान्य वर्ग केउम्मीदवार को फॉर्म भरने के लिए  200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है, लेकिन उन्हें भी प्रॉसेसिंग फीस के तौर पर 100 रुपये शुल्क देना होगा.

आवेदन करने की अंतिम तिथि

आवेदन करने की शुरुआत 25 अगस्त से शुरू हो चुकी है और लास्ट डेट 15 सितंबर 2022 है.   

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: Steel Authority of india annouced the vacancy for 10th pass
First Published on: 28 August 2022 06:02 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News