
SSC MTS Notification 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी करन वाले युवाओं को MTS के फॉर्म का बेसब्री से इंतजार था. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एमटीएस (मल्टी-टास्किंग स्टाफ) और हवलदार पदों पर भर्ती के लिए SSC MTS Notification 2025 जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत CBIC और CBN विभागों में कुल 1075 हवलदार पदों पर भर्ती की जाएगी. हालांकि एमटीएस पदों की संख्या अभी घोषित नहीं की गई, इसकी जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी.
बता दें कि इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और 24 जुलाई 2025 रात 11 बजे तक चलेगी. ऐसे में आइए SSC MTS Jobs 2025 से जुड़ी सभी जानकारी यहां जानते हैं...
चयन प्रक्रिया:
चयन तीन चरणों में होगा:
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
- PET/ PST (केवल हवलदार पद के लिए)
- दस्तावेज़ सत्यापन
पात्रता मानदंड:
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं कक्षा) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
आयु सीमा:
- एमटीएस पद: 18 से 25 वर्ष
- हवलदार पद: 18 से 27 वर्ष
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. जैसे SC/ST को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष और PwD को 10-15 वर्ष तक की छूट मिलेगी.
चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान:
SSC MTS पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-1 के तहत 18,000 रुपए से 22,000 रुपए मासिक वेतन मिलेगा. इसमें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और अन्य सरकारी लाभ भी शामिल हैं.
परीक्षा तिथि:
SSC MTS Paper 1 परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी.
आवेदन शुल्क:
- SC/ST/PwBD और महिला उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं
- अन्य वर्ग: 100 रुपए
आवेदन कैसे करें:
- SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- "SSC MTS Notification 2025" लिंक पर क्लिक करें.
- दिशा-निर्देश पढ़कर फॉर्म भरें और शुल्क जमा करें.
- आवेदन पत्र सबमिट करके उसकी प्रिंट कॉपी रखें.
महत्वपूर्ण लिंक:
- नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड: https://drive.google.com/file/d/1EA-TZPol8LPGvLPWLb_Kda-QR5DYIIQx/view
- ऑनलाइन आवेदन करें: https://ssc.gov.in/login
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें और SSC की वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें.
लेखक: लोकेश निरवाल