1. Jobs

रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका: 10वीं और ITI पास के लिए रेलवे में सीधी भर्ती, जल्द करें आवेदन

Railway Recruitment 2025: एसईसीआर नागपुर अपरेंटिस भर्ती 2025 के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 1007 पदों पर भर्ती निकाली है. 10वीं और ITI पास उम्मीदवार 5 अप्रैल से 4 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. चयन मेरिट और मेडिकल टेस्ट से होगा. पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Quick Job Detail
Organization/Company दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे South East Central Railway (SECR)
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 05 April 2025
Job Valid through: 04 May 2025 *
Railway Recruitment 2025
SECR Apprentice Bharti 2025: बिना परीक्षा रेलवे में नौकरी पाने का मौका, 4 मई तक करें आवेदन (Image Source: Freepik)

SECR Nagpur Apprentice Jobs 2025: अगर आपका सपना रेलवे में जॉब करने का है, तो यह समय आपके लिए है. क्योंकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपने कई खाली पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. इसके लिए विभाग ने एक अधिसूचना भी जारी की है, जिसके मुताबिक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) नागपुर डिवीजन ने कुल 1007 रिक्तियों के साथ विभिन्न अपरेंटिस पदों पर यह भर्ती निकाली है.

बता दें कि रेलवे के इन पदों पर आवेदन करने की तिथि 5 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 4 मई, 2025 है. ऐसे में आइए रेलवे भर्ती 2025 (Railway Recruitment 2025) से जुड़ी हर एक जानकारी यहां विस्तार से जानते हैं...  

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

अगर आप भी नागपुर अपरेंटिस/Nagpur Apprentice में रोजगार पाना चाहते हैं, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं पास और आईटीआई उत्तीर्ण की होनी चाहिए. तभी आप इस जॉब के लिए योग्य माने जाएंगे.

SECR नागपुर जॉब्स के लिए आयु सीमा (SECR Nagpur Jobs Age Limit)

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष एससी,एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष और भूतपूर्व सैनिक,पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की आयु छूट दी गयी है. 

रेलवे भर्ती में चयन प्रक्रिया

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उपर्युक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया मेरिट सूची, मेडिकल परीक्षा पर आधारित होगी.

व्यापरिक नाम और पदों की संख्या

  • फिटर के लिए 110 पद                              
  • बढ़ई के लिए  39 पद                                    
  • वेल्डर के लिए 26 पद
  • कोपा के लिए 183 पद                           
  • इलेक्ट्रीशियन के लिए 271

अन्य पदों की जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है और इसके अलावा कुल - पदों की बात करें तो (1007 पोस्ट) है.

वेतन (salary)

वही, अगर हम वेतन की बात करें, तो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पदों में चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 7,700 – 8,050 रुपये तक वेतन प्राप्त होगा.  

रेलवे भर्ती 2025 में ऐसे करें आवेदन? (How to apply for Railway Recruitment 2025?)

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती या कैरियर के विकल्प पर क्लिक करें.
  • फिर आपको अपरेंटिस, ड्राइवर जॉब्स अधिसूचना खोलें और पात्रता की जांच करें.
  • आवेदन पत्र भरने से पहले अंतिम तिथि को ध्यानपूर्वक जांच लें.
  • यदि आप पात्र है, तो आवेदन पत्र बिना किसी गलती के भरें.
  • आवश्यक दस्तावेजों जैसे कि शैक्षिक प्रमाणपत्र और पहचान प्रमाण-पत्र अपलोड करें.
  • आवेदन का एक प्रिंटआउट भविष्य के लिए रख लें. ताकि आगे चलकर कोई परेशानी न हो.

लेखक - रवीना सिंह

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: SECR Nagpur Apprentice Jobs Notification 2025 know more details
First Published on: 08 April 2025 10:12 AM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News