अगर आप बेरोजगारी से तंग हैं और किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, देश के सबसे प्रतिष्ठित बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यताओं के हिसाब से नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एसबीआई ने कुल 217 पदों पर वैकेंसी निकाली है. ये सभी भर्ती स्पेशलिस्ट या मैनेजर लेवल के पद के लिए हैं. योग्य कैंडिडेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.inके जरिए नौकरी के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. तो आइये जानें क्या है भर्ती की प्रक्रिया.
182 पद रेगुलर के लिए हैं निर्धारित
बैंक में इस मैनेजर लेवल के पद पर भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 29 अप्रैल से ही शुरू हो गई है. वहीं, अप्लाई करने की आखिरी डेट 19 मई, 2023 है. इसमें रेगुलर के लिए 182 पद निर्धारित हैं. वहीं, 35 पदों को कॉन्ट्रैक्ट की श्रेणी में रखा गया है. इन पदों के लिए वही लोग आवेदन दे सकते हैं जिनके पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई/बीटेक इन कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग या संबंधित विषय में डिग्री हो. इसके अलावा, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय व संस्थान से एमसीए या एमटेक/ एमएससी इन कंप्यूटर साइंस/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग करने वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली नौकरी, 8 लाख तक मिलेगा वेतन
इतनी मिलेगी सैलरी
रेगुलर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. कैंडिडेट्स के पास वैध ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर होना चाहिए जो रिजल्ट घोषित होने तक सक्रिय रहें. रेगुलर पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 36000 से 70000 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी. वहीं, कॉन्ट्रैक्ट के लिए सालाना सैलरी 19 लाख से लेकर 28 लाख रुपये तक रखी गई है. वहीं, उम्र की क्या सीमा है, इसके बारे में आधिकारिक वेबसाइट माध्यम से जानकारी हासिल कर सकते हैं. बता दें कि स्टेट बैंक अपने कर्मचारियों को हमेशा खुश रखता है. समय-समय पर बोनस देकर ये अपने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने का भी काम करता है. यहां काम करने वाले कर्मचारियों को जरुरत पड़ने पर रियायत ब्याज दर पर लोन मिलता है. इसके अलावा, कर्मचारियों को मेडिकल फैसिलिटी और घरेलू यात्रा पर छूट जैसी सुविधा भी मिलती है.