देश में ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं. इसके लिए वह निरंतर प्रयास भी करते रहते हैं. अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है.
दरअसल, SBI बैंक अपने खाली पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली हैं. इनके लिए SBI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इस नोटिस के मुताबिक, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकता है. इसके अलावा नोटिस में यह भी बताया गया है, कि उम्मीदवारों को लिखित और इंटरव्यू की परीक्षा से होकर गुजरना होगा.
आपको बता दें कि लिखित और इंटरव्यू में पास होने के बाद आपका चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद आपको अपनी योग्यता के आधार पर देश के विभिन्न स्थान में नियुक्त किया जाएगा.
SBI Jobs 2022 में अप्लाई करने की तिथि (SBI Jobs 2022 apply date)
अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) के खाली पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको वीपी और सीनियर स्पेशल एक्जीक्यूटिव के पद के लिए 4 मई 2022 तक आवेदन करना होगा. वहीं अगर आप SBI के सिस्टम ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव, सीनियर एग्जीक्यूटिव, सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव और चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं. तो आपको 18 मई 2022 तक अप्लाई करना होगा.
SBI में किन पदों पर निकली भर्ती (Recruitment for which posts in SBI)
- एग्जीक्यूटिव के लिए 17 पद
- सीनियर एग्जीक्यूटिव के लिए 12 पद
- सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव के लिए 11 पद
- सिस्टम ऑफिसर के लिए 7 पद
- चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए 1 पद
- वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड के लिए 1 पद पर निकली भर्ती.
SBI Jobs 2022 के लिए आवेदन शुल्क (Application Fee for SBI Jobs 2022)
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अगर SBI के इन सभी पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको ऊपर दी गई तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बता दें कि इन सभी पदों के लिए आपको आवेदन शुल्क भी देना होगा. इसके लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों से 750 रूपए आवेदन शुल्क लिया जाएगा.
ऐसे करें SBI Jobs 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन
- इसके लिए आपको सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको साइट के होमपेज पर SBI Jobs 2022के नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपको आवेदन करने के लिए रजिस्टर करना होगा और फिर आपके समक्ष एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- उसमें पूछी गई सभी जानकारी को आपको सही से भरना होगा.
- फॉर्म भरने के बाद आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
- अंत में आपको आवेदन शुल्क को भरना होगा और इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा.