देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक(SBI) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक(SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर(CBO) के पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें 1422 पदों पर भर्ती की जानी है.
भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है:
महत्वपूर्ण तिथि(Important dates)
आवेदन करने की प्रक्रिया की शुरुआत आज यानी 18 अक्टूबर से हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर तय की गई है. इसलिए आवेदन करने के इच्छुक लोग जल्द से जल्द आवेदन करें.
रिक्त पदों की जानकारी(vacant post)
सर्किल बेस्ड ऑफिसर(CBO) के पदों पर भर्ती का जा रही है जिसमें 1400 रेगुलर भर्तीयां हैं और 22 बैकलोग की भर्ती की जानी है. इस प्रकार कुल 1422 भर्तियां की जानी है.
शैक्षणिक योग्यता(Education qualification)
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. इसके आलावा ग्रामीण बैंक या व्यवसायिक बैंक में दो साल का अनुभव होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: इस राज्य में निकली हैं बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
आयु सीमा( Age limit)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 साल से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सरल भाषा में बताया जाए तो आपका जन्म 30 सितंबर 2001 के बाद का नहीं होना चाहिए.
सैलरी(salary)
इस पद पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवार को 36 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया(Selection process)
उम्मीदवार का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा. जिसमें सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी और स्क्रीनिंग के द्वारा इंटरव्यू लिया जाएगा.
आवेदन शुल्क(Application fee)
-
General/ EWS/ OBC के लिए 750 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है.
-
SC/ ST/ PWD के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.