मंत्रालय के अधीन आने वाली पावर फाइनेंस लिमिटेड (PFC) में असिस्टेंट के कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो चुकी है, तथा आवेदन की अंतिम तारिख 14 अक्टूबर 2022 है.
पद (Post details PFC recruitment 2022)
पावर फाइनेंस लिमिटेड ने कुल 22 पदों पर आवेदन मांगे हैं-
असिस्टेंट अधिकारी (एडमिन) 4 पद
उप अधिकारी (संपदा एवं भवन प्रबंधन) 2 पद
असिस्टेंट प्रबंधक (बुनियादी ढांचा प्रबंधन) 1 पद
असिस्टेंट प्रबंधक (अनुप्रयोग विकास) 1 पद
असिस्टेंट प्रबंधक (वित्त / वाणिज्यिक) 7 पद
असिस्टेंट मैनेजर (प्रोजेक्ट्स)- E3 7 पद
उम्र सीमा (PFC recruitment 2022 age limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है.
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification PFC recruitment 2022)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय पर डिग्री होनी अनिवार्य है.
मासिक वेतन (Monthly salary PFC recruitment 2022)
सहायक अधिकारी (एडमिन) 30000-120000 रुपए
उप अधिकारी (संपदा एवं भवन प्रबंधन) 40000- 140000 रुपए
सहायक प्रबंधक (बुनियादी ढांचा प्रबंधन) 60000- 180000 रुपए
सहायक प्रबंधक (अनुप्रयोग विकास) 60000- 180000 रुपए
सहायक प्रबंधक (वित्त / वाणिज्यिक) 60000- 180000 रुपए
असिस्टेंट मैनेजर (प्रोजेक्ट्स)- E3 60000- 180000 रुपए
यह भी पढ़ें: Govt Job के लिए यूपी में निकली 1,273 पदों पर भर्ती, इस तारीख से पहले कर लें अप्लाई
कैसे करें आवेदन (How to Apply PFC recruitment 2022)
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार पावर फाइनेंस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का रूख करें.