जिन युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना है, आज उनके लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (Board Roads Organization/BRO) द्वारा जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (General Reserve Engineer Force/GREF) के तहत कई पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. दरअसल, (BRO) ने ड्राफ्ट्समैन, स्टेनो बी, एलडीसी, एसकेटी, ऑपरेटर कम्युनिकेशन, सुपरवाइजर सिफर, एमएसडब्ल्यू नर्सिंग असिस्टेंट,DVRMT, व्हीक मेक, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, वेल्डर, MSW DES, MSW मेसन, MSW ब्लैक स्मिथ, MSW कुक, MSW मेस वेटर और MSW पेंटर के पदों पर आवेदन मांगे हैं.
जिन उम्मीदवारों को इन पदों (BRO GREF Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना है, वे BRO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों (BRO GREF Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके साथ ही उम्मीदवार सीधे http://www.bro.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
BRO GREF Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथि
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 15 जून तक का समय है, क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2022 तय की गई है.
BRO GREF Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण
कुल पद – 129
ड्राफ्ट्समैन – 1
स्टेनो बी – 3
एलडीसी – 25
एसकेटी – 3
ऑपरेटर संचार – 2
सुपरवाइजर सिफर – 1
एमएसडब्ल्यू नर्सिंग असिस्टेंट – 9
डीवीआरएमटी – 24
वाहन मेक – 12
इलेक्ट्रीशियन – 3
टर्नर – 1
वेल्डर – 1
एमएसडब्ल्यू डेस – 23
एमएसडब्ल्यू मेसन – 13
एमएसडब्ल्यू ब्लैक स्मिथ – 1
एमएसडब्ल्यू कुक – 5
MSW मेस वेटर – 1
एमएसडब्ल्यू पेंटर – 1
BRO GREF Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड
-
ड्राफ्ट्समैन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस विषय के साथ 12वीं और ड्राफ्ट्समैन के लिए 2 साल का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
-
स्टेनो के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से 10+2 में पास होना चाहिए.
-
स्टेनोग्राफी में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड हो.
-
LDC के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 और अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. वहीं, हिंदी या कंप्यूटर में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए.
-
SKT के लिए 12वीं और स्टोर कीपिंग का नॉलेज होना चाहिए.
-
ऑपरेटर कम्युनिकेशन के लिए 10वीं पास होना चाहिए. वहीं, आईटीआई से वायरलेस ऑपरेटर या रेडियो मैकेनिक का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
-
सुपरवाइजर सिफर के लिए साइंस में ग्रेजुएशन और क्लास I कोर्स पास होना चाहिए.
आपकी अधिक जानकारी के लिए बता दें कि आप इस लिंक http://www.bro.gov.in/ के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं.