Allahabad High Court Recruitment 2022: देश के युवा उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए उत्तर प्रदेश से अच्छी खबर सामने आई है. जी हां, इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad HC) उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट ने सरकारी नौकरी के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख एकदम नजदीक आ गई है. ऐसे में अगर आप भी इस नौकरी को करने की इच्छा रखते हैं तो जल्दी से आवेदन कर लें. इस नौकरी से जुड़ी पूरी डिटेल्स नीचे लेख में दी गई है.
Allahabad HC Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की प्रारंभिक तारीख- 30 अक्टूबर, 2022
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 13 नवंबर, 2022
Allahabad HC Recruitment 2022 के लिए पदों का विवरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट (AHC) उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट इस नौकरी प्रक्रिया के तहत कुल 3932 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. यह भर्तियां ग्रुप C और D के पदों के लिए निकाली गई हैं. इनमें निम्नलिखित पद कुछ इस प्रकार हैं-
स्टेनोग्राफर ग्रेड III (हिंदी)- 881 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड III (इंग्लिश)- 305 पद
जूनियर असिस्टेंट (ग्रुप C)- 819 पद
पेड अप्रेंटिस (ग्रुप C)- 202 पद
ड्राइवर- 26 पद
इसके अलावा ग्रुप D के कुल 1699 पदों के लिए भर्तियां निकली हैं.
Allahabad HC Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता
आपको बता दें कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अगल-अलग पदों के हिसाब से निर्धारित की गई हैं, इसमें छठवीं पास से लेकर ग्रजुएट्स तक के उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होंगे. शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukari: DRDO में निकली बंपर भर्ती, 112400 रुपये तक मिलेगी सैलरी
Allahabad HC Recruitment 2022 के लिए आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है. हालांकि इसमें कुछ पदों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है. ऐसे में आप इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
Allahabad HC Recruitment 2022 के लिए कहां से करे आवेदन?
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉम भर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार दूसरी आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहें आवेदन की आखिरी तारीख 13 नवंबर तक ही है तो जल्दी से जल्दी आवेदन करें.