Sarkari Naukri 2022: देश के जो युवा सरकारी नौकरी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, उनके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने नौकरी के लिए बंपर भर्ती निकाली हैं. इसके लिए राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board,RSMSSB) ने लाइब्रेरियन के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. तो चलिए जानते हैं इस नौकरी से जुड़ी सारी डिटेल्स....
RSMSSB Recruitment 2022 के लिए पद विवरण
इस नौकरी के लिए लाइब्रेरियन ग्रेड तृतीय के कुल 460 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जिनमें से नॉन टीएसपी के लिए 394 पद और टीएसपी के लिए 66 पद शामिल हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तारीख- 26 मई
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 24 जून
परीक्षा की तारीख- माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए होने वाली इस भर्ती के लिए परीक्षा सितंबर में हो सकती है.
ये भी पढ़ें: BIS Recruitment 2022:बिना परीक्षा पाएं सरकारी नौकरी, कमाएं 1.5 लाख रुपये महीना
शैक्षणिक योग्यता
इस नौकरी के लिए लाइब्रेरी साइंस (B.Lib)/लाइब्रेरी या इंफोर्मेशन साइंस या लाइब्रेरी में डिप्लोमा या इंफोर्मेशन साइंस में स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग ही आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
न्यूनतम आयु- 18 साल
अधिकमत आयु- 40 साल
उम्र सीमा को लेकर राज्य के नियमों के मुताबिक, महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है. अधिक जानकारी के लिए आप इसाक ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
कहां से करे आवेदन? (RSMSSB Recruitment 2022 application details)
इस नौकरी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.