Government Jobs in Rajasthan: राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार अवसर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 2025 के लिए जूनियर तकनीकी सहायक (JTA) और अकाउंट असिस्टेंट के 2600 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड/Rajasthan Staff Selection Board की इस भर्ती में आवेदन करने की तिथि की शुरूआत 8 जनवरी, 2024 और आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2025 तय की गई है. आइए इसके बारे में यहां विस्तार से जानते हैं.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी:
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) या टैबलेट आधारित टेस्ट (TBT)
- ऑफलाइन OMR आधारित परीक्षा
- साक्षात्कार
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वही, आरक्षित वर्ग के आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह ₹16,900/- का वेतन मिलेगा.
ऐसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
- उम्मीदवार को पहलेआधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- "RSMSSB भर्ती" सेक्शन में उस भर्ती का चयन करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
- अधिसूचना खोलें और अपनी पात्रता की जांच करें.
- अगर आप पात्र हैं, तो आवेदन फॉर्म भरें. ध्यान रखें कि सभी जानकारी सही-सही दर्ज करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें (अगर लागू हो).
- अंतिम तिथि 6 फरवरी 2025 से पहले फॉर्म जमा करें.
नोट: अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा जारी की गई अधिसूचना को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.