Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने असिस्टेंट इंजीनियर के 1014 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इसके लिए विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसके मुताबिक, इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 10 अगस्त 2024 और 12 सितंबर,2024 तक आरपीएससी सहायक अभियंता भर्ती 2024 में योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि राजस्थान में असिस्टेंट इंजीनियर पद/Assistant Engineer Post पर निकली इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा को पास करना होगा. ऐसे में इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से जानते हैं.
शैक्षिक योग्यता
विभाग के द्वारा जारी की गई अधिसूचना, उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित क्षेत्र में बी.टेक/बी.ई. की डिग्री पास की होनी चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है.
वेतन
आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2024 में चयनित उम्मीदवारों को हर महीने वेतन के तौर पर मैट्रिक्स लेवल 14 में 5400/- ग्रेड पे दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क और ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/राजस्थान नॉन-क्रीमी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है.
आरपीएससी सहायक अभियंता भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन?
आरपीएससी सहायक अभियंता भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकार ऑनलाइन तरीके से आवेदन करना होगा. इसके अलावा उम्मीदवार चाहे तो सरकारी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट से भी आवेदन कर सकते हैं.