1. Jobs

SAIL Recruitment 2022: सेल में निकली ट्रेनी के 200 पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

भारत की सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनी में काम करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. सेल ने नोटिफिकेशन जारी कर ट्रेनियों के पदों पर आवेदन मांगे हैं.

Quick Job Detail
Organization/Company स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड Steel Authority of India Limited
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 01 August 2022
Job Valid through: 20 August 2022 *
SAIL Recruitment 2022
SAIL Recruitment 2022

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने राउरकेला स्टील प्लांट ओडिशा के लिए वैकेंसी निकाली है. सेल भारत में सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनियों में से एक मानी जाती है. आपको बता दें कि इस प्रक्रिया के तहत ट्रेनियों (trainee) की भर्ती की जा रही है,  जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो रही है तथा आवेदन की अंतिम तारीख 20 अगस्त 2022 है.

पदों का विवरण (Post details SAIL recruitment 2022)

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कुल  200 पदों पर आवेदन मांगे हैं...

मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग (Medical Attendant Training)- 100 पद

क्रिटिकल केयर नर्सिंग ट्रेनिंग (Critical Care Nursing Training) - 20 पद

एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्सिंग ट्रेनिंग Advanced Specialized Nursing Training- 40 पद

डाटा एंट्री ऑपरेटर / मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन ट्रेनिंग (Data Entry Operator / Medical Transcription Training) - 6 पद

मेडिकल लैब तकनीशियन प्रशिक्षण(Medical Lab. Technician Training) - 10 पद

अस्पताल प्रशासन प्रशिक्षण (Hospital Administration Training) - 10 पद

ओटी/एनेस्थीसिया असिस्टेंट ट्रेनिंग (OT/Anesthesia Assistant Training) - 5 पद

एडवांस्ड फिजियोथेरेपी ट्रेनिंग (Advanced Physiotherapy Training) - 3 पद

रेडियोग्राफर ट्रेनिंग (Radiographer Training) -3 पद

फार्मासिस्ट ट्रेनिंग (Pharmacist Training) -3 पद

उम्र सीमा (SAIL recruitment 2022 age limit)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता (SAIL recruitment 2022 educational qualification)

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषयों में डिग्री होनी अनिवार्य है.

चयन प्रक्रिया (SAIL recruitment 2022 selection process)

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार (Interview) के आधार पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : IBPS Recruitment: बैंकों में 6000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ये रहा अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक

वेतन (SAIL recruitment 2022 Salary)

इन पदों पर चयनिट ट्रेनी को पदानुसार 7 हजार रुपए से 17 हजार रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा.

कैसे करें आवेदन (How to Apply SAIL recruitment 2022)

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. 

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: Recruitment of 200 posts of trainees in Steel Authority of India Limited
First Published on: 03 August 2022 12:14 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News