सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने 10वीं पास से लेकर स्नातक धारकों के लिए आवेदन मांगे गए हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2022 है
पदों का विवरण (Post details NSD Recruitment)
कुल 11 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं-
-
असिस्टेंट रजिस्ट्रार (Assistant Registrar) – 1 पद
-
स्टेज मैनेजर (Stage Manager) – 1 पद
-
साउंड टेक्निशियन (Sound Technician– 1 पद
-
लाइटिंग तकनीशियन (Lighting Technician) – 1 पद
-
बांसुरी सह शहनाई वादक (Flute cum Shehnai Player) – 1 पद
-
जूनियर हिंदी अनुवादक (Jr. Hindi Translator) – 1 पद
-
जूनियर स्टेनो (हिंदी) (Jr. Steno ( Hindi)) – 1 पद
-
जूनियर स्टेनो (अंग्रेजी) (Jr. Steno (English)) – 1 पद
-
रिसेप्शन प्रभारी (Reception Incharge) – 1 पद
-
ड्राइवर जुनियर (Driver junior) – 1 पद
-
केयर टेकर कम कुक (care taker cum cook) - 1 पद
शैक्षणिक योग्यता (NSD Recruitment Educational Qualification)
-
असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष के स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
-
स्टेज मैनेजर के पदों पर कम से कम 3 साल के अनुभव के साथ एनएसडी के स्नातक, प्रतिष्ठित थिएटर संगठन के साथ बैक स्टेज में अनुभव होना अनिवार्य.
-
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से साउंड टेक्नोलॉजी में डिग्री/डिप्लोमा या लाइव साउंड प्रोडक्शन/थिएटर प्रोडक्शन में पांच साल का अनुभव और अधिमानतः स्टूडियो रिकॉर्डिंग में (मल्टी ट्रैक डिजिटल).किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल ट्रेड में 3 साल का डिप्लोमा / योग्यता प्रमाण पत्र. फिटिंग को संभालने और नाटकीय प्रदर्शन के लिए आधुनिक प्रकाश उपकरणों पर काम करने का कम से कम 5 साल का अनुभव.
-
वाद्ययंत्र बजाने की तकनीक में पूरी तरह से कुशल. ओपेरा, नृत्य-नाट्य, गीत-समूह, और संगीत जैसे नाट्य प्रदर्शन के लिए पर्याप्त पृष्ठभूमि और अनुभव.
-
जूनियर हिंदी अनुवादक के पदों के लिए डिग्री स्तर पर मुख्य विषय के रूप में अंग्रेजी / हिंदी के साथ हिंदी / अंग्रेजी में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री होनी अनिवार्य.
-
जूनियर स्टेनो हिंदी व इंग्लिश के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना जरूरी. साथ ही शॉर्टहैंड और टाइपिंग स्पीड 80/30 w.p.m. होनी चाहिए.
-
रिसेप्शन प्रभारी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है.
-
ड्राइवर जुनियर के लिए वैध मोटर ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है.
-
केयर टेकर कम कुक के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य. साथ ही गेस्ट हाउस की देखभाल, रखरखाव और रखरखाव के संबंध प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में दो साल का अनुभव होना जरूरी है.
उम्र सीमा (NSD Recruitment age limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क (NSD Recruitment application charges)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को क्रमश: 200 रुपए व 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी / एसटी / विकलांग व महिला उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है..
ये भी पढ़ें: एसएससी सीजीएल के पदों पर भर्ती शुरू, 1.5 लाख से अधिक वेतन
मासिक वेतन (Monthly salary NSD Recruitment )
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम 142400 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन? (How to Apply NSD Recruitment )
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर 2022 से पहले आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.