Sarkari Naukri: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में वैकेंसी निकाली गई है. आपको बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) संचार मंत्रालय के अधीन 100% इक्विटी के साथ डाक विभाग के अंतर्गत आने वाला बैंक है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2022 है.
पदों का विवरण (Post details IPPB recruitment 2022)
उद्यम / एकीकरण वास्तुकार (Enterprise/ Integration Architect) 1
आईटी परियोजना प्रबंधन (IT Project Management) 1
एजीएम बीएसजी (बिजनेस सॉल्यूशंस ग्रुप) (AGM - BSG (Business Solutions Group) 1
खुदरा उत्पाद (Retail Products) 1
खुदरा भुगतान (Retail Payments) 1
वी एजीएम (संचालन) (V AGM (Operations) ) 1
वरिष्ठ प्रबंधक (संचालन) (Senior Manager (Operations)) 1
मुख्य प्रबंधक - धोखाधड़ी की निगरानी (Chief Manager - Fraud Monitoring) 1
उप महाप्रबंधक- वित्त एवं लेखा (DGM- Finance & Accounts )1
प्रबंधक (खरीद) (Manager (Procurement)) 1
उम्र सीमा (IPPB recruitment 2022 age limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र पदानुसार 23 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए. पूरा विवरण देखने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
चयन प्रक्रिया (Selection process IPPB recruitment 2022)
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार (Interview) के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क (Application Charge IPPB recruitment 2022)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए एससी/एसटी व दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा. जबकि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है.
मासिक वेतन (Mothly Salary IPPB recruitment 2022)
चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 1,12,000 रुपए से 3,50,000 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन (How to Apply IPPB recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तक आवेदन कर सकते हैं.