UP Clerk Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक बेहत खास मौका है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य में जूनियर क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट के रिक्त पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इसकी के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
आवेदन की तिथि
इन रिक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 सितंबर 2023 से शुरु होने जा रही है और आवेदन का शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 है. इस भर्ती से जुड़ी अपडेट के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
आयु सीमा(Age limit)
अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती के बारे में और जानकारी के लिए आप इस ऑफिशियल साइट पर upsssc.gov.in जाकर पता कर सकते हैं.
पदों की संख्या
चयन आयोग ने क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट, कनिष्ठ सहायक और कनिष्ठ लिपिक सहित कुल 3831 रिक्त पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु की है.
शुल्क(fees)
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी सभी अभ्यर्थियों को 25 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा. इसकी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किए गए उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए अलग से शुल्क देना होगा. इस शुल्क का भुगतान आपको मुख्य परीक्षा के लिए जारी होने वाले प्रवेश पत्र के दौरान करना होगा.
ये भी पढ़ें: डाकघर में 12000 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं पास को नौकरी पाने का सुनहरा मौका
योग्यता(Ability)
इन पदों में भर्ती के लिए परीक्षार्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी और 30 शब्द प्रति मिनट की दर से अंग्रेजी टाइपिंग आती हो. इसके साथ ही एनआईईएलआईटी सीसीसी परीक्षा और यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 स्कोर की भी जांच की जाएगी.