आईआईटी में दाखिला पाने के बारे में आपके मन में कभी ना कभी ख्याल तो जरूर आया ही होगा. मगर कुछ कारणों से आपका आईआईटी जाने का सपना अधूरा ही रह गया. लेकिन अब आपके इस अधूरे सपने को यह खबर पूरा कर सकती है. बता दें कि आईआईटी में कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur Recruitment) में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, विज्ञान और कला की विभिन्न शाखाओं में शिक्षा और अनुसंधान प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम, 1961 के तहत घोषित एक राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है. आईआईटी के पीके केलकर पुस्तकालय को पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में उपयुक्त अपरेंटिस ट्रेनी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर 1 साल के लिए नियुक्ति की जाएगी. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू हो रही है, तथा आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2022 है.
पदों का विवरण (Post details IIT Kanpur Recruitment 2022)
इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी ने कुल 12 पदों पर आवेदन मांगे हैं.
शैक्षणिक योग्यता (IIT Kanpur Recruitment 2022 Educational Qualification)
अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पुस्तकालय विज्ञान / पुस्तकालय और सूचना विज्ञान / प्रलेखन में 60% अंकों या इसके समकक्ष के साथ स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है. आरक्षण और छूट मानदंड NATS नियमों के अनुसार हैं.
मासिक वेतन (Monthly salary IIT Kanpur Recruitment 2022)
अप्रेंटिस के इन पदों पर चयनित उम्मीदवार को 9000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा. बता दें कि यह नियुक्ती केवल 1 वर्ष के लिए की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri: DRDO में अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें सीधा आवेदन
कैसे करें आवेदन? (How to Apply IIT Kanpur Recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.