बैंक की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए काम की खबर है. दरअसल, उत्तराखंड के एकमात्र शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक ने अपने रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. आपको बता दें कि नैनीताल शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक (Nainital Scheduled Commercial Bank) ने ऑफिसर्स ग्रेड / स्केल 1 में मार्केटिंग ऑफिसर पदों के लिए यह भर्ती निकाली है.
इस भर्ती के लिए बैंक ने एक विज्ञापन भी जारी किया है. जिसके तहत उम्मीदवार 1 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. बैंक के विज्ञापन के अनुसार कुल 5 पदों के लिए उम्मीदवार ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं.
Nainital Bank Recruitment 2022 के लिए योग्यता (Eligibility for Nainital Bank Recruitment 2022)
अगर आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या फिर किसी भी उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक किया होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को दो वर्षीय पीजीडीबीए / पीजीडीबीएम / पीजीपीएम / पीजीडीएम भी किया होना चाहिए. इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
आयु सीमा (Age Range)
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा भी तय की गई है. Nainital Bank Recruitment 2022 के लिए उम्मीदवार की आयु 25 से 32 साल के बीच होनी चाहिए.
Nainital Bank Recruitment 2022 में आवेदन प्रक्रिया (Application process in Nainital Bank Recruitment 2022)
-
नैनीताल बैंक में मार्केटिंग ऑफिसर पद (Marketing Officer Posts in Nainital Bank) पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफनाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा.
-
फिर फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना होगा और साथ ही अपने सभी जरूरी कागजातों की फोटो कॉपी के साथ संलग्न करना होगा.
-
इस फॉर्म को आपको वाइस प्रेसीडेंट (एचआरएम), द नैनीताल बैंक लिमिटेड, हेड ऑफिस, सेवेन ऑक्स, मैलीताल, नैनीताल – 263001 (उत्तराखंड) पते पर भेजना होगा.