
10th Jobs 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में फोर्थ ग्रेड की नई भर्ती निकाली है. 10वीं पास युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. अगर आप सरकारी नौकरी/ Government Jobs की तैयारी कर रहे हैं, तो इस मौके को हाथों से ना जाने दें. राजस्थान बोर्ड ने इस भर्ती के लिए एक अधिसूचना भी जारी की है. नोटिफिकेशन के अनुसार, 52453 रिक्त पदों यह भर्ती की जाएगी.
इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर इन वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2025 तक है. इस सरकारी भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु तय कि गयी है 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष उम्मीदवार की उम्र होनी चाहिए साथ ही आरक्षित श्रेणियों के लोगों के लिए सरकार ने विशेष छूट दी हैं.
योग्यता
राजस्थान फोर्थ ग्रेड नौकरी के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है तभी वे इन नौकरी के लिए योग्य माने जायेगे इसके साथ ही आवेदक को स्वस्थ और फिट होना भी जरूरी हैं.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 2025 के लिए चयन प्रक्रिया
साथ ही आप सब ये भी जान ले की चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), टैबलेट-आधारित टेस्ट (टीबीटी), ऑफलाइन ओएमआर आधारित टेस्ट के प्रदर्शन पर आधारित है और उम्मीदवार का चुनाव इन सभी टेस्ट को क्लियर करने के बाद की होगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के लिए 600 रूपये का शुल्क रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग सहित अन्य श्रेणियों के लिए 400 रूपये का शुल्क तय किया गया है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया
- पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर https://rssb.rajasthan.gov.in/ विजिट करें.
- अब राज्य सरकारी भर्ती लिस्ट Class IV Employee Recruitment पर क्लिक करें.
- इसके बाद डायरेक्ट ही आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा और फिर अपनी सभी जानकारी इस फॉर्म में भर दें.
- उसके बाद फोर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन फॉर्म में अपने डॉक्युमेंट अपलोड कर दें.
- अपनी श्रेणी के हिसाब से आवेदन शुल्क भुगतान कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें.
लेखक: रवीना सिंह