
Sarkari Naukri: भारतीय रेलवे देश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर लेकर आई है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने टेक्नीशियन के रिक्त 9144 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे है. बता दें कि रेलवे विभाग के द्वारा इस भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है, जिसमें रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दी गई है. विभाग के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार, रेलवे की यह भर्ती टेक्नीशियन में ग्रेड-1 सिग्नल के 1100 पदों पर और टेक्निशियन ग्रेड-3 के 7900 पदों पर यह वैकेंसी निकाली गई है.
अगर आप भी रेलवे बोर्ड की इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको 8 अप्रैल, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. वहीं, इस भर्ती के लिए आज से यानी की 9 मार्च, 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.ऐसे में आइए रेलवे की इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से जानते हैं...
रेलवे भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
टेक्नीशियन ग्रेड-I पद के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा पास की होनी चाहिए. इसके अलावा आईटीआई व फिजिक्स व मैथ्स के साथ भी 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए.
टेक्नीशियन ग्रेड-III पद के लिए उम्मीदवार को 10वीं कक्षा पास और आईटीआई व फिजिक्स व मैथ्स किया होना चाहिए.
रेलवे नौकरी के लिए आयु सीमा
रेलवे नौकरी के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन दोनों ही पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष तय की गई है. इसके अलावा SC/ST और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 3 साल की विशेष छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
रेलवे की इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन तीन स्टेज में होगा. जैसे कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट-I (CBT- I), कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट-II (CBT- II) और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होने के बाद ही आपका चयन किया जाएगा.
रेलवे भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
टेक्नीशियन ग्रेड-I और टेक्नीशियन ग्रेड-III पदों के लिए उम्मीदवार को करीब 400 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जोकि परीक्षा होने के बाद वापस कर दिया जाएगा. लेकिन ध्यान रहे कि यह आवेदन शुल्क केवल उन्ही उम्मीदवारों का वापस किया जाएगा, जिन्होंने कंप्यूटर मोड टेस्ट में भाग लिया होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसे भी बाद में वापस कर दिया जाएगा.
- बिहार होमगार्ड के 15,000 पदों पर 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई
- 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी की अच्छा मौका! 52453 पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
- Bank Job 2025: बैंक मैनेजर और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती, जानें योग्यता और वेतन
- Railway Job: 10वीं पास युवाओं के लिए अप्रेंटिस पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका! ऐसे करें अप्लाई
- 12वीं पास युवाओं के लिए कांस्टेबल पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
- Sarkari job 2025: स्टैटिकल ऑफिसर के कई पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आज ही करें ऐसे अप्लाई
- सरकारी नौकरी का अच्छा मौका! ग्रुप डी के कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, अभी करें अप्लाई
- Sarkari Naukri: असिस्टेंट प्रोफेसर, स्पोर्ट्स ऑफिसर और लाइब्रेरियन पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
- 12वीं पास महिलाओं के लिए सुनहरा मौका! आंगनवाड़ी में कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
- सरकारी नौकरी का मौका! राजस्थान में पटवारी के 2020 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया