
देश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. दरअसल, रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitmnet Cell) नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (Northeast Frontier Railway) ने अप्रेंटिस (Apprentices) के 5 हजार से अधिक खाली पदों को भरने के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इसके लिए भारतीय रेल विभाग ने एक नोटिस भी जारी किया है.
जिसमें उन्होंने बताया है कि, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे कुल 5636 खाली पदों को भरेंगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, यह सभी भर्तियां विभिन्न ट्रेड के माध्यम से की जाएगी.
आपको बता दें कि, इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जून 2022 से शुरू हो गई है और वहीं अंतिम तिथि 30 जून 2022 रात 10 बजे तक ही है.
Railway Recruitment 2022 में पदों का विवरण
-
कटिहार (केआईआर) और टीडीएच कार्यशाला के लिए 919पद
-
अलीपुरद्वार (एपीडीजे) के लिए 522पद
-
रंगिया (आरएनवाई) के लिए 551पद
-
लुमडिंग (एलएमजी), एस एंड टी / वर्कशॉप / एमएलजी (पीएनओ) और ट्रैक मशीन / एमएलजी के लिए 1140पद
-
तिनसुकिया (TSK) के लिए 547पद
-
नई बोंगाईगांव कार्यशाला (एनबीक्यू) और इडब्ल्यूएस / बीएनजीएन के लिए 1110 पद
-
डिब्रूगढ़ कार्यशाला (डीबीडब्ल्यूएस) के लिए 847पद
योग्यता
इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत तक अंक प्राप्त होने चाहिए. इसके अलावा इन पदों के लिए उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हुआ है.
आयु सीमा
अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपकी आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. बाकी सभी सरकारी नौकरी की तरह रेलवे में भी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी.
Railway Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया मैट्रिक एवं आईटीआई में प्राप्त किए गए अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट से किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप के समय कम से कम 1 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस दौरान उम्मीदवारों को एक मुश्त स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
Railway Recruitment 2022 के लिए उम्मीदवारों को 100 रूपए ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी देना होगा. सरकारी नियमों के मुताबिक, इन सभी पदों के लिए SC/ST, महिला और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार, क्रेडिट, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
Railway Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया
-
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को Railway Recruitment 2022में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा.
-
इसके बाद आपको साइट के ‘जनरल इन्फो' सेक्शन पर जाकर ‘रेलवे रिक्रूटमेंट सेल' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद आपके समक्ष आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
-
फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी कोसही से भरकर आवेदन शुल्क के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करके इस प्रक्रिया को पूरा करें.