1. Jobs

MPKV Recruitment 2025: ड्राइवर और मजदूर पदों के लिए निकली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें जल्द आवेदन

MPKV Jobs 2025: महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ (MPKV) ने 787 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है. आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 30 जनवरी 2025 तक चलेगी. आयु सीमा 18-38 वर्ष और चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा व साक्षात्कार पर आधारित है. आवेदन शुल्क रु. 1000/- (अनारक्षित) और रु. 900/- (बीसी/ईडब्ल्यूएस/अनाथ) है.

Vacancy Alert 2025
MPKV Recruitment 2025

MPKV Recruitment 2025: नौकरी की तलाश युवाओं के लिए यह काफी अच्छा मौका है. दरअसल, महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ/ Mahatma Phule Agricultural University (MPKV) ने 787 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के तहत ड्राइवर और मजदूर जैसे पदों को भरा जाएगा. अधिसूचना के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों को 30 जनवरी 2025 तक आवेदन करना है.

पदों का विवरण

  • कुल रिक्तियां: 787
  • पदों के नाम: ड्राइवर, मजदूर
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जनवरी 2025

पात्रता मानदंड

  • आयु सीमा:
    • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
    • अधिकतम आयु: 38 वर्ष
    • आयु में छूट:
      • बीसी, ईडब्ल्यूएस, अनाथ उम्मीदवार: 5 वर्ष
      • पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार: 7 वर्ष

चयन प्रक्रिया

एमपीकेवी भर्ती/MPKV Recruitment के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगी. उम्मीदवारों को दोनों प्रक्रियाओं में सफलता प्राप्त करनी होगी.

आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित उम्मीदवार: रु. 1000/-
  • बीसी/ईडब्ल्यूएस/अनाथ उम्मीदवार: रु. 900/-
  • भुगतान का तरीका: डिमांड ड्राफ्ट

आवेदन कैसे करें?

  1. उम्मीदवारों को सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mpkv.ac.in पर जाना है.
  2. वेबसाइट पर जाकर एमपीकेवी भर्ती या करियर सेक्शन पर जाएं.
  3. संबंधित पदों (ड्राइवर, मजदूर) के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
  4. आवेदन पत्र को सही-सही भरें और किसी भी गलती से बचें.
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र को सत्यापित करके नीचे दिए गए पते पर भेजें.

आवेदन पत्र भेजने का पता

केंद्रीय परिसर, प्रशासनिक भवन, टी. राहुरी, जिला– अहिल्यानगर, पिन– 413722. एमपीकेवी भर्ती 2025/ MPKV Recruitment 2025 में आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सभी पात्रता मानदंडों की जांच जरूर कर लेनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एमपीकेवी की आधिकारिक वेबसाइट https://mpkv.ac.in/  पर विजिट करें.

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: Mpkv driver laborer recruitment 2025
First Published on: 03 January 2025 03:48 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News