अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद खास है. दरअसल, ITBP CAPF ने अपने चिकित्सा अधिकारी पद के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. इसके लिए विभाग ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए कुल 297 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है. तो आइए इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी को विस्तार से जानते हैं. ताकि आप सरलता से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर पाएं.
ITBP CAPF Recruitment 2023 की महत्वपूर्ण तिथियां
15 फरवरी 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.
16 मार्च 2023, रात 11:59 बजे तक आवेदन फॉर्म स्वीकार किया जाएगा.
पदों का विवरण
· सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकेंड इन कमांड) के लिए 05 पद
· विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी कमांडेंट) के लिए 185 पद
· चिकित्सा अधिकारी (सहायक कमांडेंट) के लिए 107 पद
शैक्षिक योग्यता और अनुभव (Educational Qualification and Experience)
सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पद - उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र यानी चिकित्सा में स्नातक की डिग्री (एमबीबीएस) / स्नातकोत्तर डिग्री या फिर डिप्लोमा किया होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में उम्मीदवार के पास कम से कम 3 साल अनुभव के साथ डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम) या मैजिस्टर चिरूर्गी (एमसीएच) या समकक्ष की होना चाहिए.
विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी पद- इसके लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (पीजी) डिग्री/डिप्लोमा किया होना चाहिए. इसके अलावा दवाओं की एलोपैथिक प्रणाली की एक मान्यता प्राप्त चिकित्सा योग्यता भी होना चाहिए. नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में डेढ़ से ढाई साल का अनुभव भी होना चाहिए.
चिकित्सा अधिकारी पद- इसके लिए उम्मीदवार के पास दवाओं की एलोपैथिक प्रणाली की एक मान्यता प्राप्त चिकित्सा योग्यता होना चाहिए.
वेतन
· सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पद- 78,800 - 2,09,200 रुपये प्रति माह
· विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी पद- 67,700 – 2,08,700 रुपये प्रति माह
· चिकित्सा अधिकारी पद- 56,100 - 1,77,500 रुपये प्रति माह
आयु सीमा
· सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के लिए 50 साल
· विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी के लिए 40 साल
· चिकित्सा अधिकारी के लिए 30 साल
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा और वहीं आरक्षित वर्ग, महिला उम्मीदवार को इन सभी पदों के लिए किसी भी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं भरना होगा.
चयन प्रक्रिया
इन तीनों पदों के लिए उम्मीदवार को तीन परीक्षा से गुजरना होगा. जो कुछ इस प्रकार से है.
-
शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
-
नामित बोर्ड द्वारा 'दस्तावेज़ीकरण और साक्षात्कार'
-
मेडिकल परीक्षा टेस्ट (MET) आदि.
ये भी पढ़ेंः 12वीं पास के लिए ITBP में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, वेतन 1,12,400 रुपए
ITBP CAPF Recruitment 2023 में आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए ITBP CRPF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां से आप सरलता से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.