इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (Indian Space Research Organization) के साथ काम करने की चाह रखने वालों के लिए एक बेहतरीन मौका आया है. दरअसल, इसरो ने टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी के कई पदों पर भर्तियों को आमंत्रित किया है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के अनुसार अपना आवेदन आधिकारिक लिंक पर जाकर कर सकते हैं.
संगठन: इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (ISRO)
परीक्षा का नाम: इसरो टीजीटी पीजीटी पीआरटी भर्ती 2022
पद का नाम: पीआरटी, पीजीटी और टीजीटी
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 6 अगस्त 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28 अगस्त 2022
रिक्तियों की संख्या: 19
आवेदन का तरीका: ऑनलाइन
परीक्षा का तरीका: ऑनलाइन
परीक्षा की अवधि: 3 घंटे
आधिकारिक वेबसाइट: isro.gov.in
इसरो टीजीटी पीजीटी पीआरटी वेतन विवरण (ISRO TGT PGT PRT Salary Details)
पीजीटी वालों को 47,600 से 1,51,100 रुपए का वेतन प्रति माह मिलेगा.
टीजीटी वालों को 47,600 से 1,51,100 रुपए का वेतन प्रति माह मिलेगा.
पीआरटी वालों को 35,400 से 1,12,400 रुपए का वेतन प्रति माह मिलेगा.
इसरो टीजीटी पीजीटी पीआरटी पात्रता मापदंड (ISRO TGT PGT PRT Eligibility Criteria)
इच्छुक आवेदकों को अपना आवेदन करने के लिए 10वीं, 12वीं और स्नातक पास होना अनिवार्य है.
इसरो टीजीटी पीजीटी पीआरटी आयु सीमा (ISRO TGT PGT PRT Age Limit)
पीजीटी शिक्षक के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 40 होनी चाहिए.
टीजीटी शिक्षक के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए.
पीआरटी शिक्षक के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष आयु होनी चाहिए.
इसरो टीजीटी पीजीटी पीआरटी चयन प्रक्रिया (ISRO TGT PGT PRT Selection Process)
इच्छुक उम्मीदवारों को इसमें भर्ती होने के लिए लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण को पूरा करना होगा.
कैसे करें इसरो टीजीटी पीजीटी पीआरटी में आवेदन (How to apply in ISRO TGT PGT PRT)
यदि आप यह नौकरी पाने के लिए पात्र हैं और इसमें अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाना होगा.