IGNOU Junior Assistant Recruitment 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने कनिष्ठ सहायक सह टाइपिस्ट (JAT) के कई पदों पर भर्ती के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा इग्नू भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र को आमंत्रित किया है. ऐसे में अगर आप भी इस नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो पूरा नीचें दिए गए पूरे विवरण को चेक कर लें.
IGNOU Recruitment 2023 के लिए जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तारीख- 22 मार्च 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 20 अप्रैल 2023
शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख- 21 अप्रैल 2023
संपादित/सुधार की तारीख- 21 और 22 अप्रैल 2023
IGNOU Recruitment 2023 के लिए रिक्ति विवरण
इस अभियान के तहत इग्नू कनिष्ठ सहायक सह टाइपिस्ट (JAT) के कुल 200 पदों को भरेगा. इसमें जनरल के लिए 83 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 55 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 21 पद, अनुसूचित जाति के लिए 29 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 12 पद शामिल हैं.
IGNOU Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा (31 मार्च 2023 तक)
न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
अधिकतम आयु- 27 वर्ष
आयु में छूट- नियमानुसार
IGNOU Recruitment 2023 के लिए योग्यता
कनिष्ठ सहायक सह टाइपिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही अंग्रेजी टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की स्पिड या फिर हिंदी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पिड होनी चाहिए.
IGNOU Recruitment 2023 के लिए चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
लेखन परीक्षण (टाइपिंग टेस्ट)
मेरिट लिस्ट
IGNOU Recruitment 2023 के लिए वेतन
इस नौकरी प्रक्रिया के तहत चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने वेतन के तौर पर 19900- 63200 रुपये दिए जाएंगे.
IGNOU Recruitment 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया
इग्नू रिक्ति 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको आवेदन करने के लिए ऑनलाइन भुगतान करना होगा. कितना करना होगा इसका विवरण नीचे दिया गया है.
ये भी पढ़ेः इग्नू ने मैनेजमेंट में शुरू किए 4 पीजी डिप्लोमा कोर्सेज़, 31 जनवरी तक करें अप्लाई, ये रहा डायरेक्ट लिंक
IGNOU Recruitment 2023 के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/(एनसीएल)- 1000 रुपये
ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/महिला- 600 रुपये
पीडब्ल्यूबीडी- 0 रुपये