युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल, महाराष्ट्र बिजली विभाग ने अपने खाली पदों को भरने के लिए बंपर भर्ती निकाली हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (MAHAGENCP Recruitment 2022) में चीफ इंजीनियर, डिप्टी चीफ इंजीनियर और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के पदों के लिए विभाग ने आवेदन मांगे है.
इस बात की जानकारी महाराष्ट्र बिजली विभाग (Maharashtra Electricity Department) ने अपने एक नोटिफिकेशन के जरिए दी है. इस नोटिफिकेशन में कंपनी ने बताया है, कि इन सभी पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन करना होगा. उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई 17 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
MAHAGENCP Recruitment 2022 में पदों का विवरण
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (Maharashtra State Power Generation Company Limited) ने कुल 41 पद के लिए भर्ती निकाली है. जो कुछ इस प्रकार है...
- चीफ इंजीनियर के लिए 07पद
- डिप्टी चीफ इंजीनियर के लिए 11पद
- सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के लिए 23पद
MAHAGENCP Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा
अगर आप भी इन सभी पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आपकी आयु चीफ इंजीनियर पद के लिए 50 साल , डिप्टी चीफ इंजीनियर के लिए 48 साल और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (superintendent engineer) के लिए 45 साल आयु तय की गई है. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए विशेष छूट भी तय की गई है.
ये भी पढ़ें ः बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किए प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड
इस पते पर करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (Maharashtra State Power Generation Company Limited) ने नोटिस के सबसे नीचे आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म दिया गया है. इसे आप यहां से सरलता से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे आप निकलवाकर और इसके साथ आप आपनी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को लगाकर भेज दें.
भेजने का पता - सहायक महाप्रबंधक (एचआर-आरसी), महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड, एस्ट्रेला बैटरी एक्सटेंशन कंपाउंड, ग्राउंड फ्लोर, लेबर कैंप, धारावी रोड, माटुंगा, मुंबई- 400 019.
अगर आपको भेजने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो आप कंपनी की आधिकारिक साइट पर दिए गए नंबरों के द्वारा सहायता ले सकते हैं. जहां आपकी आवेदन के साथ अन्य परेशानियों को भी विस्तार से सुना जाए और साथ ही उनका हल भी निकाला जाएगा.