
दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पदों पर बड़ी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी कर ली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 5293 पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया जुलाई 2025 से शुरू होगी और सितंबर 2025 तक चलेगी.
ऐसे में आइए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती से जुडी योग्यता, सैलरी और अन्य जरूरी जानकारी के बारे में यहां जानते हैं...
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और मापन परीक्षण के आधार पर किया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी जाती है.
शैक्षणिक योग्यता:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
आयु सीमा:
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी:
- SC/ST: 5 वर्ष तक की छूट
- OBC: 3 वर्ष तक की छूट
- राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 5 वर्ष की छूट
- दिल्ली पुलिस विभागीय उम्मीदवारों को 40 से 45 वर्ष तक की छूट (श्रेणी अनुसार)
- पुलिसकर्मियों के बेटे/बेटियों को 29 वर्ष तक की आयु सीमा
वेतनमान:
चयनित उम्मीदवारों को रु. 21,700/- से लेकर रु. 69,100/- प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क:
- SC/ST/PWBD व महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क माफ है.
- अन्य श्रेणियों के लिए शुल्क ₹100/- रखा गया है.
महत्वपूर्ण तिथियां:
- नोटिफिकेशन जारी: जुलाई 2025
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: जुलाई 2025
- एडमिट कार्ड व परीक्षा तिथि: नवंबर-दिसंबर 2025
आवेदन कैसे करें:
- सबसे पहले delhipolice.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- 'Recruitment' सेक्शन में जाएं और ‘Delhi Police Constable Recruitment 2025’ पर क्लिक करें.
- आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
- शुल्क (यदि लागू हो) का भुगतान करें और आवेदन सबमिट करें.