सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, इंटेलीजेंस ब्यूरो (आइबी) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (एसीआईओ) के पद के लिए 150 भर्तियाँ निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने की प्रक्रिया 16 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है. सभी उम्मीदवार इसकी अंतिम तिथि तक आवेदन कर लें अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. इंटेलीजेंस ब्यूरो में आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई 2022 निर्धारित की गयी है.
इंटेलीजेंस ब्यूरो की तरफ से एसीआईओ के पदों पर ग्रेड-2 एवं टेक्निकल के अंतर्गत भर्ती की जाएगी. जिसमें कंप्यूटर साइंस एण्ड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ी फील्ड में 56 पद व इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन स्ट्रीम के 94 पद खाली हैं.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य तकनीकी शिक्षा संस्थान से बीई या बीटेक की डिग्री होना अनिवार्य है, साथ ही उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन एवं कंप्यूटर के साथ फिजिक्स में मास्टर्स की डिग्री होना भी आनिवार्य है. इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने कंप्यूटर अप्लीकेशन में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की है,एवं साल 2020, 2021 या 2022 की गेट परीक्षा भी पास की है, वे भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते है.
इसे पढ़ें - Government Job 2021: वाइल्ड लाइफ गार्ड के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें घर बैठे अप्लाई
आयु सीमा (Age Limit)
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. वहीँ अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
इसके आलावा इंटेलीजेंस ब्यूरो में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए है.
कैसे करें आवेदन (How To Apply)
-
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट gov.in पर जाना होगा, साथ ही नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट ncs.gov.in पर जा कर भी आवेदन कर सकते हैं.
-
इसके बाद उम्मीदवारों को अधिकारिक लिंक से अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन फार्म में मांगी गयी सभी जानकारियाँ ध्यानपूर्वक भरनी होगी.
-
इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो सकेगी.