1. Jobs

WCDC Recruitment 2022: सरकारी विभाग में नौकरी पाने का मौका, काउंसलरों के पदों पर निकली है भर्तियां, जानें पूरी प्रक्रिया

महिला एवं बाल विकास निगम बिहार (Women and Child Development Corporation) में कुल 213 काउंसलर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं, जल्द करें आवेदन, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया.

Quick Job Detail
Organization/Company महिला एवं बाल विकास निगम Women and Child Development Corporation, Bihar
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 19 May 2022
Job Valid through: 07 June 2022 *
Bihar WCDC recruitment 2022
Bihar WCDC recruitment 2022

यदि  आपका भी सपना है सरकारी विभाग में नौकरी करने का तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, महिला एवं बाल विकास निगम बिहार ने नोटिफिकेशन जारी कर काउंसलर के कुल 213 पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं, जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, आवेदन की आखिरी तिथि 7 जून 2022 है.

पदों का विवरण  WCDC Recruitment 2022

काउंसलर के कुल 213 पदों के लिए भर्तीयां निकाली हैं, जिसमें सामान्य वर्ग (UR) के लिए 84 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 21 पद, पिछड़े वर्ग(BC) के लिए 26 पद, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) के लिए 38 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 35 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 03 पद तथा, पिछड़े वर्ग में महिलाओं (BC Women) के लिए 6 पद के लिए आवेदन मांगे हैं.
शैक्षिक योग्यता  Education Qualification
इन रिक्त पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी / साइकोलॉजी या लॉ में स्नातक डिग्री (Bachelor Degree)  का होना अनिवार्य है, जिसमें 2 साल का कार्यअनुभव होना जरुरी है.
उम्र सीमा Age Limit
काउंसलर पदों पर आवेदन करने के लिए UR/EWS/BC/EBC/BC (महिला) वर्ग के लिए उम्र सीमा 40 साल तय की गई है तथा, SC/ST वर्ग के उम्मीदवार के लिए उम्र सीमा 42 साल है.
चयन प्रक्रिया WCDC Recruitment 2022
उम्मीदवारों का चयन निम्न आधार पर किया जाएगा.
  • लिखित / कंप्यूटर आधारित परिक्षा
  • समूह चर्चा (Group Discussion)
  • साक्षात्कार (Interview)

शर्ते

  • आवेदन केवल महिलाएं ही कर सकती हैं
  • आवेदनकर्ता का बिहार से होना जरुरी.

कैसे करें आवेदन

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है, इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार महिला एवं बाल विकास निगम (Women and Child Development Corporation) की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन फार्म भर सकते हैं.
* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: bihar-wcdc-counselor-recruitment-2022
First Published on: 28 May 2022 12:20 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News