
Government Jobs 2025: युवाओं के लिए बिहार में नौकरी पाने का सबसे अच्छा मौका है. बिहार सरकार ने हाल ही में होमगार्ड के कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती बिहार में पुलिस होमगार्ड पदों पर निकली है. इसके लिए विभाग की तरफ से एक नोटिफिकेशन ही जारी किया गया है, जिसके मुताबिक, बिहार पुलिस होमगार्ड के लिए 15,000 पदों पर यह वैकेंसी है.
बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास की होना चाहिए. आइए इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी यहां जानते हैं...
Bihar Home Guard Bharti 2025 के लिए जरूरी तिथियां
बिहार पुलिस होमगार्ड भर्ती में 27 मार्च से फॉर्म भरने का लिंक खुल गया है. आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है. आखिरी तारीख फॉर्म भरने की 16 अप्रैल 2025 है. जल्द ही इस भर्ती के लिए आवेदन करें.
योग्यता और आयु सीमा
जो युवा इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं. उन अभ्यर्थी को 1 जनवरी 2025 तक उच्च माध्यमिक इंटरमीडिएट/इंटर किसी राज्य के मान्यता प्राप्त विद्यालय से उत्तीर्ण होना जरूरी है. वहीं, अगर हम आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 19 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए और आयु की जांच इस गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को हस्ताक्षर फोटो की आवश्यकता होगी.
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र.
- जन्मतिथि से संबंधित मैट्रिक/ समकक्ष प्रमाण पत्र.
- 12वीं की मार्कशीट के साथ आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी.
आवेदन शुल्क
अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो गैर आरक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर, पिछड़ा वर्ग थर्ड जेंडर, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों को आवेदन राशि 200 रुपये तय की गई है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाएं वर्ग को 100 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
होमगार्ड भर्ती 2025 एप्लीकेशन प्रॉसेस
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आपको Apply लिंक पर क्लिक करके मांगी सभी जानकारी फॉर्म में भरें.
- इसके बाद अपने सभी डॉक्युमेंट अपलोड कर दें.
- इसके बाद फॉर्म की पूरी जानकारी क्रॉस चेक कर ले.
- लास्ट में निर्धारित शुल्क जमा करके एक फॉर्म का प्रिंट अपने पास रख लें.
लेखक - रवीना सिंह