सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. दरअसल, असम राइफल्स ने नोटिफिकेशन जारी कर ग्रुप B और C के लिए कुल 1380 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बता दें कि इसके आवेदन की अंतिम तारिख 20 जुलाई 2022 है. असम राइफल्स के इन पदों पर रैली का आयोजन 1 सितंबर 2022 को किया जाएगा.
शैक्षिक योग्यता Assam Rifles Recruitment 2022
उम्मीदवार का इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा Assam Rifles Recruitment 2022
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 1 अगस्त 2022 तक 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए, जिनका जन्म 1 अगस्त 1999 से अगस्त 2004 के बीच हुआ हो.
चयन प्रक्रिया
चयन निम्नलिखित मानदंडों पर आधार पर की जाएगी-
- शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)
- लिखित परीक्षा (Written Examination)
- ट्रेड टेस्ट (Trade Test)
- चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination)
कैसे करें आवेदन Assam Rifles Recruitment 2022
-असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाएं.
-नीचे स्क्रॉल करें और जॉइन असम राइफल्स सेक्शन के “Recruitment” विकल्प पर क्लिक करें.
-एक नई विंडो खुलेगी, “असम राइफल्स टेक्निकल एंड ट्रेड्समैन 2022” पद के लिए चयन करें और आवेदन पत्र भरें.
यह भी पढ़े: ONGC Recruitment 2022: ONGC में निकली मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए भर्ती, कमाएं 1 लाख रुपये महीना
- आवश्यक दस्तावेजों, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई कॉपी संलग्न (Attach) करें.
- आवेदन पत्र जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें.
अधिक जानकारी के लिए आप असम राइफल्स के आधिकारिक वेबसाइट का रुख़ करें.