आर्मी की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह खबर है. दरअसल आर्मी ने एनसीसी इंट्री के लिए एक बड़ी अपडेट दी है. बता दें कि भारतीय थल सेना के द्वारा देश की महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन के अंतर्गत अप्रैल 2023 में शुरू होने वाली भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है.
इस अधिसूचना के अनुसार, युवा एनसीसी स्पेशल एंट्री में आवेदन करने की प्रक्रिया 17 अगस्त 2022 से शुरू हो चुकी है जोकि 15 सितंबर 2022 तक चलेगी. इस दौरान इच्छुक उम्मीदवारों आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सरलता से आवेदन कर सकते हैं.
Army Recruitment 2022 के लिए योग्यता (Eligibility for Army Recruitment 2022)
अगर आप इंडियन आर्मी स्पेशल एंट्री स्कीम 2022 (Indian Army Special Entry Scheme 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या फिर किसी उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आपको कम से कम 50 प्रतिशत तक अंक भी हासिल किए होने चाहिए. इसके अलावा इस भर्ती के लिए उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के सीनियर डिवीजन/विंग में 2 या फिर 3 साल तक काम किया है. नोटिस में भी बताया गया है कि उम्मीदवारों को एनसीसी का ‘सी’ सर्टिफिकेट न्यूनतम ‘बी’ ग्रेड प्राप्त किया होना चाहिए. इन सब योग्यता के हासिल होने के बाद ही आप इन भर्ती के लिए सरलता से आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा (Age Range)
आर्मी की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु का भी विशेष ध्यान रखा गया है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2023 को न्यूनतम 19 साल और अधिकतम 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
वेतन (salary)
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के समय 56100 रुपए प्रति महीना दिया जाएगा और वहीं सैन्य सेवा वेतन (MSP) में चयनित उम्मीदवारों को 15500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा. इसके अलावा इंडियन आर्मी पे लेवल -10 के तहत उम्मीदवारों को 56100-177500 रुपए प्रतिमाह वेतन के तौर पर प्राप्त होंगे.
ये भी पढ़ें: इस सरकारी नौकरी के लिए अभी ही करें आवेदन, ये है आसान प्रक्रिया
Army Recruitment 2022 में आवेदन की प्रक्रिया (Application process in Army Recruitment 2022)
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.