दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर पद का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह समय उपयुक्त है. दरअसल, कल यानी 10 अगस्त 2022 को SSC CPO 2022 भर्ती से संबंधित परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती की परीक्षा पहले चरण में कंप्यूटर के आधारित करवाई जाएगी, जिसका पहला पेपर नवंबर 2022 महीने में करवाई जाएगी. यह परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित करवाई जाएगी.
कौन-कौन कर सकता है आवेदन (Who can apply)
इस परीक्षा के लिए सभी उम्मीदवारों आवेदन नहीं कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या फिर किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो.
इसके अलावा आयोग ने इस भर्ती के लिए आयु सीमा का भी तय की है. इसके लिए उम्मीदवारों की आय़ु 20 साल से 25 साल तक के बीच में होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में विशेष छूट दी गई है.
SSC CPO 2022 की चयन प्रक्रिया (SSC CPO 2022 Selection Process)
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में उप-निरीक्षक पदों पर उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया सीबीई पेपर 1, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक क्षमता परीक्षण (पीईटी), पेपर 2 और विस्तृत चिकित्सा परीक्षण के आधार पर की जाएगी.
बता दें कि पहले चरण में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा. यह परीक्षा 2 घंटे तक आयोजित होगी, जिसमें जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग, जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश विषय से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे.
- ITI अपरेंटिस के कई पदों पर निकली वैकेंसी, अंतिम तिथि से पहले ऐसे करें आवेदन
- बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, कई पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
- Anganwadi Jobs: आंगनवाड़ी के 935 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें जल्द अप्लाई
- Teacher Jobs: पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के कई पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें जल्द आवेदन
- Sarkari Naukri: स्कूल लेक्चरर के 2202 पदों पर निकली वैकेंसी, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
- Naukri 2024: एम्स में सीनियर रेजिडेंट पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि से पहले ऐसे करें अप्लाई
- सब-इंस्पेक्टर और मोटर मैकेनिक के कई पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
- Sarkari Naukri 2024: बिहार में कई पदों पर निकली सरकारी नौकरी, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
- CRPF में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें आयु सीमा और कितना मिलेगा वेतन
- Sarkari Naukri: कृषि क्षेत्र में निकली कई पदों पर वैकेंसी, जानें आयु सीमा और शुल्क