1. Home
  2. सम्पादकीय

आखिर मजदूर से कम क्यों है किसान की कमाई?

आजकल खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए योजनाओं का ऐलान सरकारें धलड़ल्ले से कर रही हैं. इतना ही नहीं अब पांच साल में एक बार दिखने वाले राजनेता भी किसानों के हक़ की बात करने लगे हैं. इसके पीछे की मुख्य वजह है

आजकल खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए योजनाओं का ऐलान सरकारें धलड़ल्ले से कर रही हैं. इतना ही नहीं अब पांच साल में एक बार दिखने वाले राजनेता भी किसानों के हक़ की बात करने लगे हैं. इसके पीछे की मुख्य वजह है 2019 का चुनाव. अब सबको लगने लगा है कि कहीं 2019 की पंतग की डोर हाथ से न निकल जाए. यही कारण है कि अब सत्ताधारी दलों और राजनेताओं को किसान, युवा, शिक्षा, भुखमरी, और बेरोजगारी जैसे मुद्दे दिखने लगे हैं.

सरकारों द्वारा किसानों के लिए सरकारी योजनाओं का एलान या किसानों की बात करने से काम चलने वाला नहीं है. इन योजनाओं का ऐलान तो कर दिया जाता है लेकिन इसे धरातल पर उतारने की कोशिश नहीं की जाती है. सरकारी योजनाओ के लाभ तो बिचौलिये उठा ले जाते हैं और इसमें तो सरकार की भी पूरी तरह से मिलीभगत होती है.

किसानों के लिए किसानी तभी लाभ का धंधा बनेगी जब किसानों को उनकी फसल का दाम उनकी लागत से ज़्यादा मिलेगा. दरअसल, किसान एक सीजन में अपनी फसल पर जितना खर्च करता है उसके मुकाबले उसकी बचत न के बराबर होती है. अब तो किसानों की हालत यह हो चली है कि वह अपने घर का खर्च तक भी नहीं चला पा रहा है. खेती की लागत इतनी बढ़ चुकी है कि किसान न चाहते हुए भी कर्ज ले लेता है. कर्ज लेने के बाद यदि फसल अच्छी हुई तो ठीक है अगर फसल का उत्पादन बेहतर न हुआ तो किसानों को बहुत सी परेशानियाँ झेलनी पड़ती हैं.

अब हम इसी बात को एक उदाहरण देकर समझाने की कोशिश करते हैं. इस बात को हम 10 बीघा सोयाबीन की खेती को लेकर उसकी लागत और बचत का आकलन करें तो इसका हिसाब-किताब किसानों की स्थिति को बयां कर देगा.

 

         काम              

           खर्च (रूपये में)

     समय और किराया

2 बार बुवाई

4800  

8 घंटे, 1 घंटे का किराया 600

1 बार बुवाई

2400

4 घंटे, 1 घंटे का किराया 600

4 कुंतल बीज

14,000

1 कुंतल 3500 रूपये

10 बोरी खाद

11,000

1 बोरी का खर्चा- 11000 रूपये

3 बार दवाई छिड़काव

12,000

1 बार का खर्च 4000 रूपये

कटाई (50 मजदूर)

17,500

1 मजदूर का खर्च 350 रूपये

5 घंटे में गहाई (थ्रैसर)

6000

1 घंटे का किराया 1200 रूपये

घर लाने का खर्च

1000

1 ट्राली का किराया 500 रूपये

अन्य खर्च

3000

मंडी भाड़ा अन्य मजदूरी

कुल खर्च

       71,700 रूपये

10 बीघा मे उत्पादन 30 कुंतल

30 कुंतल के दाम

       81,000 रूपये

1 कुंतल का दाम 2700 रूपये

4 महीने में बचत

       9300 रूपये

1 दिन की कमाई 77.5 रूपये

किसान को 4 महीने में मात्र 9300 रूपये की बचत हुई. मतलब किसान की एक दिन की कमाई 77.5 रूपये है आज के समय में मजदूर भी एक दिन में किसान से ज़्यादा कमा लेता है. ये सब, तब संभव होगा जब मौसम भी किसान का पूरा साथ दे. अगर मौसम साथ नहीं देगा तो समझो किसान का सबकुछ बर्बाद हो गया. यही वजह है कि किसान घर चलाने के लिए कर्ज ले लेता है और उसके दलदल में फँस जाता है.

प्रभाकर मिश्र, कृषि जागरण

English Summary: Why is lesser labor than the farmer's earnings? Published on: 07 December 2018, 04:54 IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News