वार्षिक महोत्सव में विलोवुड इण्डिया के 300 सदस्यों ने भाग लिया. इस अवसर पर, विलोवुड समूह के चेयरमैन श्री विजय मुंदड़ा जी ने विलोवुड के नए लोगो का अनावरण किया. समारोह में, भारत में स्थापना से लेकर अब तक की विलोवुड की प्रेरणादायक यात्रा को दर्शाने वाली प्रस्तुति का प्रदर्शन किया गया. कलाकारों ने प्रस्तुति के माध्यम से, प्रारंभ से लेकर अब तक के विलोवुड के विकास के सफ़र को सुन्दर ढंग से प्रदर्शित किया. नए लोगो का अनावरण करते हुए, श्री विजय मुंदड़ा ने कहा, "नया लोगो हमारे सभी हितधारकों की आकांक्षाओं और कृषि समुदाय को लाभान्वित करने के हमारे संकल्प का प्रतीक है."
विलोवुड के नए लोगो के लॉन्च समारोह के उपरांत, विलोवुड इंडिया के प्रबंध निदेशक, श्री परीक्षित मुंदड़ा ने विलोवुड इंडिया के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि, “ये विलोवुड के एक नए युग की शुरुआत है. नया लोगो विलोवुड के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत का संकेत देता है, विलोवुड कृषकों तथा कृषि की आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए नए व विशिष्ट उत्पादों पर अनुसंधान कर रही है. विलोवुड इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री जीतेन्द्र मोहन जी ने नए आने वाले उत्पादों की जानकारी दी. उन्होंने बताया की पिछले दो साल में चार नए पेटेंट उत्पाद विलोवुड ने दिए हैं तथा 50 से अधिक पेटेंट उत्पाद आने वाले वर्षों में बाजार में उतारेगी.
विलोवुड इंडिया के ब्रांड बिज़नेस डायरेक्टर श्री हितेश बागरी ने हमारे संवाददाता को जानकारी दी कि, 25 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, 50 से अधिक देशों में कार्यरत, विलोवुड कृषि रसायन क्षेत्र की एक अग्रणी कम्पनी है. विलोवुड वर्तमान में भारत, अमेरिका, हांगकांग, चीन और केन्या से अपने व्यापार को संचालित करती है. कम्पनी के पास 60 से अधिक उच्च गुणवत्ता वाले कीटनाशक, खरपतवारनाशक, फफूंदनाशक तथा पादप वृद्धि उत्पाद हैं. हाल ही में लंदन में एग्रो अवार्ड्स 2018 में विलोवुड को "एक उभरते क्षेत्र से सर्वश्रेष्ठ कंपनी" के रूप में सम्मानित किया गया.
Share your comments