भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा कई SUV बाजार में उतार चुकी है. ये SUV देखने में शानदार तो है ही, मजबूती के मामले में भी दमदार है. तभी तो महिंद्रा लाखों गाड़ियां हर साल बेच रही है. यूं तो महिंद्रा की हर गाड़ी अच्छी होती है, लेकिन फिर भी हम आपको बताने जा रहे हैं महिंद्रा की वो पांच गाड़ी, जो विश्व की बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी की गाड़ियों को टक्कर देती है.
Mahindra Scorpio
महिंद्रा स्कॉर्पियो सबसे मजबूत SUV कारों में से एक है. इसमें दो एयर बैग दिए गए हैं. यह गाड़ी प्रोजेक्टर लैंप्स, जीपीएस, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, इंटेलिजेंट पार्किंग सिस्टम, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस है. 7 से 8 सीटर इस गाड़ी का माइलेज 12 किमी प्रति लीटर है. इसमें 2179 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 12 लाख रुपये से शुरू है.
Mahindra XUV500
महिंद्रा XUV 500 भारत में पॉपुलर SUV में शुमार है. इसे लोग काफी पसंद करते हैं. इसमें BS6 के डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट में 2.2 लीटर का इंजन दिया गया है. यह इंजन 153 BHP की मैक्सिमम पावर के साथ 360 Nm का पीक टॉर्क छोड़ता है. इसके W5 वेरिएंट में रूफ रेल्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, स्पीड अलर्ट, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दिए गए हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 19.31 लाख रुपये तक है.
Mahindra Marrazo
महिंद्रा की बेहतरीन SUV मराजो MPV बाजार में मौजूद है. BS6 इंजन वाली महिंद्रा मराजो 3 वेरियंट्स में आती है. इसका एंट्री लेवल वेरियंट M2 है, जबकि मिड-स्पेसिफिकेशन वाला वेरियंट M4+ है. वहीं, इसका टॉप वेरियंट M6+ है. महिंद्रा मराजो में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है. इसका इंजन 3,500rpm पर 121 bhp का पावर और 1,750-2,500rpm पर 300 Nm का पीक टॉर्क छोड़ता है. इसमें ऑटोमैटिक AC, फॉलो-मी होम हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मराजो में GPS नैविगेशन के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.25 लाख रुपये है.
Mahindra Alturas
Mahindra Alturas का G4 वर्जन BS6 इंजन के साथ आता है. इसमें 2.2 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है. यह इंजन 178.5 bhp का पावर और 420Nm का पीक टॉर्क छोड़ता है. इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कलर्ड MID, वेंटिलेटेड सीट्स, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 9 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी शुरुआती कीमत 28.69 लाख रुपये है.
Mahindra Thar
महिंद्रा थार दो वेरिएंट LX और AX में उपलब्ध है. LX में ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं. इसमें क्रूज कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, डुअल एयरबैग्स, हिल-होल्ड और ईएसपी के साथ रोलओवर दिया गया है. नई थार में 7-इंच का ड्रिजल रजिस्टेंट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है. नई महिंद्रा थार में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं - एक 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर (150 पीएस और 320 एनएम) और एक 2.2-लीटर टर्बो-डीजल (130 पीएस और 320 एनएम) मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.80 लाख से लेकर 13.75 लाख तक है.
Share your comments