महिंद्रा समूह का हिस्सा, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (Farm Equipment Sector) ने आज अक्टूबर 2023 के लिए अपने ट्रैक्टर बिक्री नंबरों की घोषणा की. महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर ने अक्टूबर 2023 में घरेलू बिक्री 49,336 यूनिट्स रही, जबकि अक्टूबर 2022 के दौरान यह 50,539 यूनिट्स थी. वहीं, अक्टूबर 2023 के दौरान कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू + निर्यात) 50,460 यूनिट्स रही, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 51,994 यूनिट्स थी. जबकि, इस महीने निर्यात 1,124 यूनिट्स रहा.
अक्टूबर के दौरान महिंद्रा ने घरेलू बाजार में बेचे 49,336 ट्रैक्टर
परफॉरमेंस पर टिप्पणी करते हुए, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष, हेमंत सिक्का ने कहा, "हमने अक्टूबर 2023 के दौरान घरेलू बाजार में 49,336 ट्रैक्टर बेचे हैं. खरीफ फसलों की उच्च उत्पादन, रबी की प्रमुख फसलों के लिए उच्च एमएसपी और कृषि अर्थव्यवस्था को सरकार के द्वारा लगातार समर्थन मिलने की वजह से इस वर्ष की दूसरी छमाही में, किसानों में चल रहे त्योहारी सीजन के दौरान सकारात्मक भावनाएं पैदा हो रही हैं, जिससे ट्रैक्टर की मांग को समर्थन मिल रहा है. निर्यात बाजार में, हमने 1,124 ट्रैक्टर बेचे हैं.
ये भी पढ़ें: ये कृषि यंत्र किसानों के काम को बनाएंगे आसान, जानें इसकी विशेषताएं
महिंद्रा कंपनी के बारे में
1945 में स्थापित, महिंद्रा समूह 100 से अधिक देशों में 260,000 कर्मचारियों के साथ कंपनियों के सबसे बड़े और सबसे प्रशंसित बहुराष्ट्रीय संघ में से एक है. यह भारत में कृषि उपकरण, यूटिलिटी व्हीकल्स, सूचना प्रौद्योगिकी और फाइनेंसियल सर्विसेस में अग्रणी स्थिति में है और वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है. रिन्यूएबल एनर्जी या नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, लॉजिस्टिक्स, हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट में इसकी मजबूत उपस्थिति है.
महिंद्रा समूह का विशेष रूप से ध्यान वैश्विक स्तर पर ईएसजी का नेतृत्व करने, ग्रामीण समृद्धि को सक्षम करने और शहरी जीवन को बढ़ाने पर है, जिसका लक्ष्य समुदायों और हितधारकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है ताकि वे आगे बढ़ सकें.
Share your comments