देश की जानी –मानी बहुराष्ट्रीय कंपनी किर्लोस्कर ऑयल इंजिन लिमिटेड मुख्य रूप से जेनसेट का निर्माण करती है, कंपनी के जेनसेट सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुसरे अन्य देशों में भी अपनी अलग छाप छोड़े हुए हैं. इस कंपनी के दो मुख्य ब्रांड कोयल ग्रीन और कोयल छोटा चीली ब्रांड गुणवत्ता के मामले में काफी आगे हैं. ये दोनों विश्वस्तरीय गुणवत्ता वाले उत्पाद हैं. जेनसेट के इन दोनों मॉडल में आधुनिक तकनीक से तैयार किए गए हैं. इन दोनों उत्पादों को मार्किट में कम्पीट करना बहुत इतना आसान नहीं है. दोनों ही उत्पादों को उच्च गुणवत्ता के साथ तैयार किया गया है. KOEL का मुख्य बिज़नेस के इस सफ़र के दौरान अपने ग्राहकों के बेहतर सप्लाई चैन सिस्टम से जोड़ा है. लेकिन पिछले एक साल में मार्केट में कुछ उतार-चढाव हुए है जिसका असर इन दोनों ब्रांड्स पर भी पड़ा है. इसी के चलते KOEL ने इन दोनों ब्रांड्स के 2 से 1010 केवीए के पॉवर जेनसेट के मूल्य में 5 से 8 प्रतिशत तक वृद्धि करने का फैसला लिया है.
इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट और बिज़नेस हेड संजीव निमकार ने कहा कि पिछले एक साल से रॉ मटेरियल के रेट बढे हैं और जीएसटी के कारण इंडस्ट्री पर फर्क पड़ा हैं लेकिन हमने काफी समय तक उत्पादों के पुराने मूल्यों को रोककर रखा. लेकिन अब हमें इन उत्पादों के मूल्य में वृद्धि करनी पड रही हैं. उत्पादों के मूल्य में बढ़ोतरी 10 जून से लागू होगी.
Share your comments