विश्वशांति कृषि अनुसंधान एवं उद्यम विकास केंद्र की स्थापना सन् 1975 में अब्दुल कादिर नादाकत्तिन द्वारा की गई। यह केंद्र कृषि उपकरण बनाने में अग्रणी है। अपने 40 वर्षों के अनुभव के साथ नादाकत्तिन गुणवत्तायुक्त उपकरण उपलब्ध करवाते हुए कृषि विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। व्यवसाय के सभी आयामों पर शोध के साथ उत्कृष्टता की ओर बढ़ते हुए नादाकत्तिन ने घरेलू बाजार में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। कंपनी नवीन उपकरण बनाने के लिए उच्च गुणवत्तायुक्त कच्चे माल के साथ टिकाऊ इंजीनियरिंग डिजाइन का इस्तेमाल करती है। विश्वशांति कृषि अनुसंधान केंद्र अभिनव कृषि समाधान प्रदान करता है। साथ ही मांगानुसार उत्कृष्ट एवं संवेदनशील ग्राहक सहायता प्रदान करता है। यह बात ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा छोटे व मंझोले किसानों के लिए कम कीमत वाले कृषि उपकरण बनाए जाते हैं।
गौरतलब है कि अब्दुल कादिर नादाकत्तिन एक कृषि वैज्ञानिक हैं जिन्हें कृषि मशीनरी के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी मिल चुका है। उनके द्वारा ईजाद की गईं बुवाई मशीनों पर उनका नाम अंकित है जैसे नादाकत्तिन सीडिंग मशीन्स जिनका पेटेंट किया जाना है। कर्नाटक, केरला, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश व भारत के दक्षिणी भागों में आने वाले समय में इन मशीनों की काफी मांग होगी।
विश्वशांति कृषि अनुसंधान केंद्र
होराकेरीहोनी, एनीगेरी, नवालागुंडा तालुक, जिला धारवाड़, कर्नाटक
मो. - 9448786350 / 8722471217
नादाकत्तिन कृषि मशीनरीज
ट्रैक्टर द्वारा चालित बुवाई यंत्र
बैल द्वारा चालित बुवाई स्टापर
डीजल की कम खपत कर मिट्टी को भुरभुरा बनाने वाला यंत्र (पल्वेराइजर)
डीजल की कम खपत कर खाद छिड़काव यंत्र
5 इन 1 स्प्रिंक्लर्स बुवाई करने वाली मिट्टी को समतल बनाने का यंत्र
रोटावेटर
गन्ना बुवाई यंत्र
लोहे के पहिए वाला हल
इमली से बीजों को अलग करने वाला यंत्र
पौधों से मूंगफली अलग करने वाला यंत्र
स्वतः उठने वाली बैलगाड़ी
और भी अन्य कृषि संबंधी यंत्र उपलब्ध
सरकारी छूट पर उपलब्ध कृषि यंत्र
4 लाइन में बुवाई करने वाला यंत्र - 38,000 से 45,000 रूपए तक बिना सब्सिडी के
5 लाइन में बुवाई करने वाला यंत्र - 46-56 हजार, 23,400 कुल सब्सिडी
6 लाइन में बुवाई करने वाला यंत्र - 48-68 हजार, 23,400 कुल सब्सिडी
8 लाइन में बुवाई करने वाला यंत्र - 53-73 हजार, 23,400 कुल सब्सिडी
अन्य यंत्रों पर 9775 कुल सब्सिडी
कंपनी द्वारा 20 तरह के स्वचालित बुवाई यंत्र बनाए जाते हैं जिनको छोटे व बड़े ट्रैक्टर्स के साथ जोड़ा जा सकता है। कम कीमत की मशीनों को छोटे किसानों के लिए भी बनाया जाता है। इसके अलावा मशीनें स्टील में भी उपलब्ध हैं।
Share your comments