1. Home
  2. कंपनी समाचार

RS 933 है पॉवरफुल और कॉम्पैक्ट ब्रश कटर

अगर आप एक पॉवरफुल और कॉम्पैक्ट ब्रश कटर की तलाश में हैं तो आरएस- 933 आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

KJ Staff
नए उत्पाद का नाम है आरएस- 933.
नए उत्पाद का नाम है आरएस- 933.

एमटीडी इंडिया (MTD INDIA) लम्बे अरसे से कृषि मशीनीकरण के क्षेत्र में काम कर रही है. कम्पनी ने अब किसानों की सहूलियत के लिए एक बेहद उपयोगी ब्रश कटर लॉन्च किया है. इस नए उत्पाद का नाम है आरएस- 933 (RS 933). MTD अपने ब्रांड रोवर (ROVER) के तहत इस ब्रश कटर को लेकर आई है. चलिए जानते हैं इसकी विशेषताओं के बारे में-

RS 933 ब्रश कटर एक शक्तिशाली कॉम्पैक्ट और हल्के वज़न का उपकरण जो मोटी घास और घनी झाड़ियों को काटने जैसे कठिन कामों के लिए एकदम सही है. इसे आसानी से इस्तेमाल के लिए हैंडल को बाइक हैंडल की तरह डिज़ाइन किया गया है. इसका ड्राई वेट 6.3 किलोग्राम है. इंजन टाइप की बात करें तो एयर कूल्ड, 2 साइकल्स, वर्टिकल, एयर कूल्ड, गैसोलीन इंजन का उपयोग किया गया है. डिस्प्लेस्मेंट 25.6 सीसी, अधिकतम आउटपुट 0.7/7000 kW/min, 2T आयल मिक्स है पेट्रोल के साथ, फ़्यूल टैंक क्षमता 0.6 लीटर है.

इसके साथ ही आपको मिलता है ऑटो कट, सर्कुलर 40 टीथ ब्लेड, टूलकिट, मेज़रिंग कैन और फ़नल. RS 933 ब्रश कटर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कॉल करें +91 84484 49163 पर या वेबसाइट www.mtdproducts.in पर जाएं या [email protected] पर मेल करें.

MTD INDIA
MTD INDIA

MTD के बारे में

एमटीडी प्रोडक्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड उन्नत कृषि उपकरण जैसे- व्हील्ड स्ट्रिंग ट्रिमर, राइड ऑन मोवर, चिपर श्रेडर वैक के लिए विश्वप्रसिद्ध है. एमटीडी को इनोवेशन्स और अवॉर्ड विनिंग उत्पादों के लिए जाना जाता है.

ये भी पढ़ेंः MTD कंपनी ने आयोजित की Dealer Meet, कई प्रॉडक्ट किए लॉन्च

एमटीडी भारत में पिछले 7 वर्षों से काम कर रही है. देश में इसके हज़ारों संतुष्ट ग्राहक हैं.  

English Summary: if you are looking for a powerful and compact brush cutter than rs 933 can be a good option Published on: 10 April 2023, 03:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News