1. Home
  2. कंपनी समाचार

सेब बाग़बानों के लिए आयोजित वेबिनार में BASF ने अपने ख़ास प्रोडक्ट्स के गिनाए फ़ायदे

बीएएसएफ़ ने स्मार्ट एप्पल फ़ार्मिंग के लिए अपने प्रोडक्ट्स की जानकारी दी...

KJ Staff
वेबिनार का आयोजन बीएएसएफ़ (BASF) की मदद से किया गया था.
वेबिनार का आयोजन बीएएसएफ़ (BASF) की मदद से किया गया था.

3 अप्रैल को कृषि जागरण ने ख़ासतौर पर जम्मू-कश्मीर के सेब बाग़बानों के लिए स्मार्ट एप्पल फ़ार्मिंग विषय पर एक वेबिनार आयोजित किया. वेबिनार का आयोजन बीएएसएफ़ (BASF) की मदद से किया गया था. बीएएसएफ़ किसानों की खेती की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए कवकनाशी, कीटनाशक, शाकनाशी, बीज उपचार उत्पाद (Fungicides, Insecticides, Herbicides, Seed Treatment Products) और डिजिटल सॉल्यूशन सहित वर्ल्ड लेवल क्रॉप सॉल्यूशन मुहैया कराती है. बीएएसएफ भारत में 75 से ज़्यादा सालों से किसानों के साथ मिलकर खेती में चुनौतियों को दूर करने के लिए, उत्पादन बढ़ाने के लिए काम कर रही है. उनकी टीम पूरे देश के किसानों और एग्री एक्सपर्ट्स के साथ जुड़ी हुई है. बीएएसएफ़ एक रीसर्च बेस्ड कम्पनी है जिसका दावा है कि उसके पास सेब की परेशानियों से जुड़ी हर परेशानी का हल मौजूद है.

इस प्रोग्राम में सेब बाग़बानों को गाइड करने के लिए प्रोफ़ेसर डॉ. अमरजीत सिंह सुंदौरी, डिविज़न ऑफ़ फ़्रूट साइंस, शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी (Sher-e-Kashmir University of Agricultural Sciences and Technology), रईस शेख़ अहमद, बिज़नेस डेवलपमेंट लीड, जम्मू एंड कश्मीर बीएएसएफ़ और इंदलीब सुलतान, टेरिटरी मैनेजर, कश्मीर बीएएसएफ़. चर्चा की शुरुआत में प्रोफ़ेसर डॉ. अमरजीत सिंह सुंदौरी ने कहा कि अब सेब की बाग़बानी पहले जैसे नहीं रही, अब बाग़बान हाई डेंसिटी प्लांटेशन की ओर रुख़ कर रहे हैं. इससे प्रोडक्टिविटी क़रीब 10 गुना तक बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि ये वक़्त की ज़रूरत है क्योंकि अब बाग़बानी का क्षेत्र कम होता जा रहा है. उन्होंने सेब में साल 2022 में आए फ़िज़िलॉजिकल चैलेंजेस, सेब की क़िस्मों, स्कैब, फफूंद से बचाव समेत तमाम मुद्दों पर तफ़्सील से जानकारी दी. 

इसके बाद बीएएसएफ़ की तरफ़ से रईस शेख़ अहमद ने सेब की बाग़बानी पर बोलते हुए स्मार्ट एप्पल फ़ार्मिंग को लेकर बीएएसएफ़ के इनोवेशन्स के बारे में बताया. उन्होंने कम्पनी के स्मार्ट स्प्रे प्रोग्राम के तहत प्रोडक्ट पोलीरैम के बारे में बताते हुए कहा कि इसके इस्तेमाल से पत्ते स्वस्थ रहते हैं और ये पानी में आसानी से घुल जाता है. ग्रीन टिप और पिंक बड स्टेज में पोलीरैम भूमिका पर भी उनकी ओर से जानकारी दी गई. उन्होंने कम्पनी के उत्पाद सरकैडिस-प्लस का ज़िक्र करते हुए उसे बेस्ट इन क्लास बताया और कहा कि ये उत्पाद नये पत्तों की सुरक्षा करता है. रईस ने बीएएसएफ़ के प्रोडक्ट्स कैब्रियो टॉप और सिग्नम के बारे में भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट स्प्रे प्रोग्राम के तहत ये उत्पाद स्मार्ट एप्पल फ़ार्मिंग में अहम भूमिका निभाते हैं. बीएएसएफ़ के टेरिटरी मैनेजर, इंदलीब सुलतान ने न्यूट्रियंट्स को लेकर किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी से रूबरू कराया.

वेबिनार देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- सेब बाग़बानों के लिए कृषि जागरण ने आयोजित किया वेबिनार 

बीएएसएफ़ की ओर से बाग़बानों को ये इंश्योर किया गया कि उन्हें अगर सेब की बाग़बानी में बीएएसएफ़ पोर्टफ़ोलियो को लेकर कोई भी सवाल है तो कम्पनी की तरफ़ से पूरी तरह से मदद की जाएगी.

English Summary: Krishi jagran webinar on smart apple farming for jammu and Kashmir farmers Published on: 05 April 2023, 04:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News