हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के बारे में तो हम सब जानते ही है इसका पहले नाम हीरो होंडा था,जिसे बाद में बदलकर हीरो मोटोकॉर्प रख दिया गया. यह एक जानी- मानी भारतीय मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी (Indian Motorcycle and Scooter Manufacturing Company) है. आपको जानकर हैरानी होगी कि हीरो होंडा दुनिया और भारत कि सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी है. भारत में दोपहिया कैटेगरी (Two Wheeler Category) में इसकी बाजार हिस्सेदारी करीब 46 फीसद है.इस कंपनी ने बहुत सारी बेहतरीन मोटरसाइकिल और स्कूटर का निर्माण किया है. जिनमें सबसे दमदार मॉडल स्प्लेंडर (Splendor) रहा है. इसके साथ ही इसने अपने कई स्कूटर भी भारतीय बाजार में उतारे हैं. अब कंपनी आने वाले कुछ महीनों में अपने दमदार मॉडल बाजार में उतार सकती है. अगर आप भी मोटरसाइकिल या फिर स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इन मॉडल की कीमत जरूर जान लें.
हीरो मोटरसाइकिलों की नई कीमत सूची (Hero Motorcycles New Price list):
- हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) - 60,253 रुपए से शुरू
- हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Delux) - 49,213 रुपए से शुरू
- हीरो पैशन प्रो 110 (Hero Passion Pro 110)- 66,043 रुपए से शुरू
- हीरो पैशन प्रो आई3एस (Hero Passion Pro I3S) - 52,827 रुपए से शुरू
- हीरो सुपर स्प्लेंडर (Hero Super Splendor) - 69,058 रुपए से शुरू
- हीरो ग्लेमर (Hero Glamour) - 60,633 रुपए से शुरू
- हीरो ग्लेमर आई3एस (Hero Glamour I3S)- 71,000 रुपए से शुरू
- हीरो एक्सपल्स 200 (Hero X-Plus) - 98,844 रुपए से शुरू
- हीरो ग्लेमर एफआई (Hero Glamour FI) - 70,894 लाख रुपए से शुरू
- हीरो पैशन एक्सप्रो ( Hero Passion X-Pro) - 59,082 रुपए से शुरू
- हीरो एचएफ डीलक्स आई3एस (Hero HF Delux I3S) - 58,162 रुपए से शुरू
- हीरो एक्सट्रीम 200एस (Hero Xtreme 200S) - 1,01,713 रुपए से शुरू
- हीरो एक्सट्रीम 200आर (Hero Xtreme 200R) - 92,884 रुपए से शुरू
- हीरो एक्सपल्स 200टी (Hero X-Plus 200T) - 95,935 रुपए से शुरू
- हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 (Hero Splendor I-smart) - 65,509 रुपए से शुरू
हीरो के स्क्टूरों की नई कीमत सूची (Hero Honda Scooters New Price list):
- हीरो प्लेजर (Hero Pleasure) -48,297 रुपए से शुरू
- हीरो माएस्ट्रो एज (Hero Maestro Edge) - 54,850 रुपए से शुरू
- हीरो ड्यूट (Hero Duet)- 49,972 रुपए से शुरू
- हीरो प्लेजर+ 110 (Hero Pleasure+110) - 58,977 रुपए से शुरू
- हीरो माएस्ट्रो एज 125 (Hero Maestro Edge) - 71,393 रुपए से शुरू
- हीरो डेस्टिनी 125 (Hero Destiny 125) - 66,529 रुपए से शुरू
हीरो के आने वाले नए मॉडल की अनुमानित कीमत सूची (Estimated price list of upcoming new models of Hero Honda):
- हीरो एक्सट्रीम 160आर (Hero Xtreme 160R) - 90,000 रुपए
- हीरो एक्सपल्स 200 (Hero X-Plus 200) - 1.15 लाख रुपए
- हीरो एक्सट्रीम 200एस (Hero Xtreme 200S)- 1.01 लाख रुपए
- हीरो एक्स्ट्रीम 200आर (Hero Xtreme 200R)- 93,400 रुपए
- हीरो एक्सपल्स 200टी (Hero X-Plus 200T) - 95,500 रुपए
- हीरो एक्सएफ3आर (Hero XF3R) -1.85 लाख रुपए
- हीरो 450 एडीवी (Hero 450 ADV) - 2.20 लाख रुपए
- हीरो ईमाएस्ट्रो (Hero emaestro) - 1.00 लाख रुपए
ये खबर भी पढ़े: किसानों के लिए खुशखबरी! TAFE कंपनी खेती के लिए किसानों को फ्री में किराए पर दे रही ट्रैक्टर, ऐसे उठाएं लाभ
Share your comments